हाथरस: माटी कला बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर प्रजापति का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा की ताकत के बल पर ही आज कुछ बोल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे का साथ उन पर भी निर्भर करेगा. धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि राजभर भाजपा से गठबंधन के बाद चार सीट लेकर मंत्री बने हैं.
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा से गठबंधन के बाद 4 सीट लेकर कैबिनेट मंत्री बने हैं. इससे पहले उनका जनाधार ही क्या था? आज राजभर जो कुछ भी हैं वह भाजपा की ही देन है. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.
उन्होंने राजभर का नाम लिए बिना कहा कि मैं ऐसे सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि जिस माध्यम से पहचान बने, ताकत मिले उसकी बिना बात खिलाफत नहीं करनी चाहिए. प्रजापति ने माटी कला बोर्ड का गठन किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि इससे समाज आधुनिकता से जुड़ेगा. प्रदेश में 92 हजार गांव में से 11 हजार गांव चिन्हित किए गए हैं, जिनमें मिट्टी पर आधारित काम करने वाले परिवार रहते हैं.
उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज के लोगों को आधुनिकता में लाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिए जाएंगे, मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी और उनके मिट्टी के आवंटन की व्यवस्था भी होगी. धर्मवीर प्रजापति हाथरस नगर पालिका में मेरी बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.