हाथरसः उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने कहा है कि भगवान कृष्ण ने कंस का वध कर दुष्टों का नाश किया था. इस परंपरा को हम आज भी निभा रहे हैं. वह हाथरस में एक निजी कार्य में भाग लेने आए हुए थे.
यह राजनीतिक मंच नहीं है यह कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कार्यशैली की पूरी दुनिया कायल है. उपमुख्यमंत्री ने कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण योजना जन जन तक पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी कहा है कि मोदी जैसा कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां का राष्ट्रीय अध्यक्ष दुनिया के किसी देश में जाता है, तो वह भारत माता का गौरव लेकर वहां से आता है. जो विश्व गुरु का दर्जा था, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम उसी और कदम बढ़ा रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री ने धार्मिक कार्यक्रम में कहा कि आज भी यदि कोई कंस हमारे बीच में लोगों को परेशान करता है, अनायास लोगों को छेड़ता है तो कहीं ना कहीं से भगवान श्री कृष्ण अपने रूप को धरा पर धारण कर उस आतंक से हमें मुक्ति दिलाने का काम करते हैं. उस परंपरा को आज भी हम निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वृंदावन यहां से बहुत दूर नहीं है तो मैं भगवान श्री कृष्ण के साथ-साथ माता राधा के श्री चरणों में भी नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण माता राधा का आशीर्वाद मिले ऐसी में प्रार्थना राधे कृष्ण से करता हूं. वहीं, इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दी.
पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री विशेष बैठक में हाथरस में विकास की गंगा बहने की बात कही. उपमुख्यमंत्री ने हाथरस के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी मनोकामना के अनुरूप काम करेंगे. उन्होंने लोगों को यह भी भरोसा दिलाया कि हमारे जनप्रतिनिधि आपकी सेवा में लगे रहेंगे. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्मी गणेश फोटो के बयान को उन्होंने एक चुनावी स्टंट बताया. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे वह मीडिया की सुर्खियों में बने रहें. वहीं, उनके द्वारा प्रदेश के साथ हाथरस में भी विकास की गंगा बहने की बात कही गई.
यह भी पढ़ें-जानिए, PM मोदी को गिफ्ट दिया गया कानपुर मेट्रो का मॉडल नीलामी में कितना महंगा बिका?