हाथरस : बीजेपी की जन विश्वास यात्रा मंगलवार को हाथरस पहुंची. जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने हाथरस जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया. जनसभा में संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम ने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए सीएम योगी ही उपयोगी हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी उन लोगों को अनुपयोगी लग रहे हैं, जो अराजकता, सांप्रदायिकता, जातीय विद्वेष फैलाना चाहते हैं और विकास के विरोधी हैं. ऐसे लोगों को ही सीएम योगी अनुपयोगी लग रहे हैं.
संबोधन के दौरान डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने उद्योग लगाए हैं. जिनमें 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. सरकार ने प्रदेश में साढ़े चार लाख लोगों को रोजगार दिया है. संविदा पर भी लोगों को नौकरियां दी गई हैं. बीजेपी ने विकास की राजनीति की है, जबकि विपक्ष के लोग सांप्रदायिकता की राजनीति कर रहे हैं.
प्रदेश में एक तरफ बीजेपी है, दूसरी तरफ दूसरे दलों का दलदल है. उन्होंने कहा कि कमल हमारा उद्देश्य है और विकास हमारा वादा है. यूपी की दशा और दिशा में परिवर्तन करना हमारा लक्ष्य है. संबोधित के बाद पत्रकारों से बातचीत मे डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास हमारा चेहरा है.
ऊर्जा मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा
कार्यक्रम में शामिल यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने गांवों और तहसीलों को 18 से 22 घंटे तक बिजली दी है. जबकि शहरों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस दौरान उन्होंने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक आएगा. सपा मुखिया अखिलेश यादव का फ्रस्टेशन बढ़ेगा.
मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को मालूम है कि बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है. इसलिए वह हर रोज अनर्गल आरोप लगाते हैं. अखिलेश यादव को उनके परिवार में भी कोई ठीक से नहीं सुनता है. इसलिए उनके बारे में हम ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.
इसे पढ़ें- अखिलेश की यात्रा से लोगों में डर और भाजपा की यात्रा से बढ़ा विश्वास: कौशल किशोर