ETV Bharat / state

दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा ! इंसाफ के लिए डीएम ऑफिस में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार - हाथरस में दबंगों ने जमीन पर जहरन किया कब्जा

यूपी के हाथरस जिले में दबंगों से एक परिवार परेशान है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. अब न्याय के लिए पीड़ित परिवार डीएम ऑफिस में धरने पर बैठ गया है.

डीएम ऑफिस में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार
डीएम ऑफिस में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 3:56 PM IST

हाथरस : हाथरस जिले का एक परिवार न्याय के लिए डीएम ऑफिस में धरने पर बैठा है. सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव नगला निवारी के रहने वाले परिवार का आरोप है कि उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि करीब 30 साल से दबंग उसका खेत जोत रहे हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि इंसाफ के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी उनकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

आपको बता दें, हाथरस जिले के सादाबाद के गांव मिढावली के माजरा निवारी के रहने वाले दबंगों से एक परिवार परेशान है. दबंगों से तंग आकर पीड़ित परिवार सोमवार को कलक्ट्रेट ऑफिस में धरने पर बैठ गया. पीड़ित लोगों का आरोप है कि गांव के लोगों ने करीब तीस साल से उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस प्रशासन सुन नहीं रहा है. यह परिवार सोमवार की सुबह अपने परिवार के छोटे-बड़े करीब 30 सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पर आकर धरने पर बैठ गया और न्याय की मांग की. परिवार के लोगों का कहना था कि गांव के दबंग करीब तीस साल से उनकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं. उनका आरोप है कि आए दिन दबंग जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं.

डीएम ऑफिस में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

'नहीं सुन रहा कोई फरियाद'

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी के नाम शिकायती पत्र भी लिखा है, जिसमें लिखा गया है कि जब उसने खेत में फसल बोई तो दबंगों ने उसे जोत डाला. कई बार एसडीएम और थाने में भी जाकर शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है. परिवार के मुखिया रामवीर ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जा हो रखा है. गांव के ही धर्म सिंह और बनी सिंह उसे जोत रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. रामवीर ने बताया कि उनकी करीब 28 बीघा जमीन है जिसमें उसके चार भाई और मां है.

इसे भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी मामला: मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

हालांकि रामवीर की जमीन की जमीनी हकीकत क्या है, यह तो सही मायने में अधिकारी ही बता पाएंगे. लेकिन सोमवार को धरने पर बैठे इस परिवार का शिकायती पत्र प्रशासन ने आनन-फानन में लेकर उसे टरका दिया है.

हाथरस : हाथरस जिले का एक परिवार न्याय के लिए डीएम ऑफिस में धरने पर बैठा है. सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव नगला निवारी के रहने वाले परिवार का आरोप है कि उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि करीब 30 साल से दबंग उसका खेत जोत रहे हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि इंसाफ के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी उनकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

आपको बता दें, हाथरस जिले के सादाबाद के गांव मिढावली के माजरा निवारी के रहने वाले दबंगों से एक परिवार परेशान है. दबंगों से तंग आकर पीड़ित परिवार सोमवार को कलक्ट्रेट ऑफिस में धरने पर बैठ गया. पीड़ित लोगों का आरोप है कि गांव के लोगों ने करीब तीस साल से उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस प्रशासन सुन नहीं रहा है. यह परिवार सोमवार की सुबह अपने परिवार के छोटे-बड़े करीब 30 सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पर आकर धरने पर बैठ गया और न्याय की मांग की. परिवार के लोगों का कहना था कि गांव के दबंग करीब तीस साल से उनकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं. उनका आरोप है कि आए दिन दबंग जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं.

डीएम ऑफिस में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

'नहीं सुन रहा कोई फरियाद'

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी के नाम शिकायती पत्र भी लिखा है, जिसमें लिखा गया है कि जब उसने खेत में फसल बोई तो दबंगों ने उसे जोत डाला. कई बार एसडीएम और थाने में भी जाकर शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है. परिवार के मुखिया रामवीर ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जा हो रखा है. गांव के ही धर्म सिंह और बनी सिंह उसे जोत रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. रामवीर ने बताया कि उनकी करीब 28 बीघा जमीन है जिसमें उसके चार भाई और मां है.

इसे भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी मामला: मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

हालांकि रामवीर की जमीन की जमीनी हकीकत क्या है, यह तो सही मायने में अधिकारी ही बता पाएंगे. लेकिन सोमवार को धरने पर बैठे इस परिवार का शिकायती पत्र प्रशासन ने आनन-फानन में लेकर उसे टरका दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.