हाथरस: जिले के गांव खेरिया में दबंगों ने राशन डीलर के घर पर फायरिंग की. सासनी कोतवाली इलाके के गांव हड़ोली का युवक रॉकी अपने साथियों के साथ राशन डीलर के घर पर पहुंचा था. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के जंक्शन कोतवाली क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार गांव खेरिया के राशन डीलर से सासनी कोतवाली के गांव हड़ोली का युवक रॉकी आए दिन किसी न किसी को राशन देने के लिए डीलर के कहता था. डीलर जब इसके लिए तैयार नहीं हुआ, तो वह उसके छोटे बेटे विकास से उलझ गया था. दोनों के बीच दो बार विवाद भी हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट एक बार सासनी थाने में और दूसरी बार जक्शन थाने में दर्ज कराई गई थी. शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मंगलवार को वह अपने साथियों के साथ राशन डीलर के घर गांव खेरिया पहुंचा, जहां उसने फायरिंग की.
पंकज शर्मा ने बताया कि उसके पिता राशन डीलर हैय रॉकी दबंग किस्म का युवक है.वह आए दिन लोगों को राशन देने के लिए कहता था. उसने मेरे छोटे भाई के साथ दो बार मारपीट भी की थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मंगलवार को वह अपने 25 साथियों को लेकर घर पर पहुंचा और फायरिंग की. इस दौरान हम लोगों ने किसी तहर से घर में घुसकर अपनी जान बचाई.
सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित की ओर से सूचना दी गई था कि कुछ युवकों ने घर पर गाली-गलौज कर फायरिंग की है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.