हाथरसः जिले में हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आयी है. चंदपा थाना क्षेत्र में 19 जून की देर रात एक युवक रामबहादुर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. रामबहादुर के भाई राजेंद्र प्रसाद की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए उसके सौतेले बेटे समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
एसपी देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि चंदपा थाना क्षेत्र के रोहई गांव में रहने वाले रामबहादुर (35) ने अपने ही गांव में रहने वाली अपने से करीब 10-12 साल बड़ी एक महिला से 10-12 साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी. कोर्ट मैरिज के बाद भी महिला अपने पहले पति के घर पर ही रहती थी. उसके बच्चे भी उसके साथ रहते थे. रामबहादुर का भी उस घर में अक्सर शराब पीकर आना-जाना रहता था. ऐसे में समाज के लोग परिवार के लोगों को ताना मारते थे. जब बच्चे बड़े हुए तो उन्हें रामबहादुर का घर पर आना अपमानित करने लगा.
19 जून की रात रामबहादुर नशे की हालत में उसी महिला के साथ छत पर लेटा हुआ था. इसी दौरान महिला के बेटे आकाश पुत्र निनुआ ने अपने दोस्त श्याम सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी चंदननगर तहस एत्माउद्दौला जिला आगरा के साथ मिलकर रामबहादुर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह दोनों मोटरसाइकिल से आगरा भाग गए.
एसपी देवेश देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि रामबहादुर की हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. 23 जून को चंदपा थाना पुलिस व एसओजी की टीम ने कोरना गांव जाने वाले रास्ते पर एक बंद भठ्ठे के पास से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो डंडे व वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
पढ़ेंः शादीशुदा युवक 4 महीने तक दलित किशोरी के साथ बनाता रहा संबंध, अबॉर्शन कराने पर हुआ खुलासा