हाथरसः जिले में मंगलवार को एक होमगार्ड से अभद्रता और हाथपाई का मामला सामना आया है. आरोप था कि होमगार्ड एक किशोरी से छेड़छाड़ करता था. शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर होमगार्ड के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, थाना हाथरस गेट क्षेत्र में एक कार्यालय के बाहर एक दंपति चाय की दुकान चलाते हैं. यहां उनकी बेटी का भी आना-जाना रहता था. दुकान पर अक्सर थाना चंदपा क्षेत्र के रोहई गांव का होमगार्ड दिनेश भी आता-जाता रहता था. आरोप है कि होमगार्ड दिनेश किशोरी से छेड़छाड़ करता था. इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को लग गई.
इसी बात से नाराज किशोरी के परिजनों ने होमगार्ड को घेर लिया. इसके बाद उससे अभद्रता और पिटाई की. पिटाई के बद परिजनों ने होमगार्ड को हाथरस गेट पुलिस को सौंप दिया. वर्दी पहने होमगार्ड के साथ हाथापाई की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुआ है. पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया था. वहां से उसे बेल दे दी गई.
वहीं, किशोरी के मां ने होमगार्ड पर आरोप लगाया कि उसने बेटी को कोल्ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया था और कमरे पर भी ले गया. लेकिन कुछ गलत नहीं कर पाया. थाना हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव ने बताया कि होमगार्ड के खिलाफ चाय की दुकान पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप था. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे बेल दे दी गई.
ये भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर ठेकेदार ने किया युवती का शारीरिक शोषण