हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट के हतीसा बाईपास के पास बने होटल में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. इसमें दो युवक घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहा से प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
हतीसा बाईपास पुल के पास बने होटल हैप्पी स्टे में धर्मेंद्र सिंह अपने दो साथियों के साथ ठहरा हुआ था. धर्मेंद्र और उसके साथी जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के रहने वाले हैं. देर रात होटल के पास बने पंडिल ढाबे पर हतीसा निवासी विजय कुमार, नीतेश और एक अन्य युवक खाना खाने पहुंचे थे. खाना खाने के बाद तीनों युवक होटल हैप्पी स्टे में घुस गए और मोबाइल फोन से वीडियो रिकार्डिंग करने लगे. जिस पर इन तीनों का होटल में ठहरे युवकों से विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज हुई. विजय ने अपने दो-तीन साथियों को मौके पर बुला लिया.
यह सब देख कर होटल में ठहरे धर्मेंद्र अपने दोनों साथियों के साथ सामान समेट कर अपनी स्कार्पियों गाड़ी में सवार हो गए जा रहे थे, तभी विजय और उसके साथियों ने अपनी लाइसेंसी रायफल से तीनों पर फायरिंग कर दी. जिसमें विजय व नीतेश घायल हो गए. जिसके बाद दोनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.
वहीं, इस मामले में हाथरस गेट कोतवाली के प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव ने बताया कि विजय और उसके साथी ढाबे पर खाना खाने आए थे. जिसके बाद नशे में तीनों होटल में घुस गए. होटल में ठहरे युवकों से विजय और उसके साथियों का विवाद हो गया. इस दौरान फायरिंग हो गई. इसमें दो युवक घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें: रामपुर, कन्नौज और वाराणसी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फायरिंग-पथराव, कई लोग घायल