ETV Bharat / state

हाथरस में कलह से आजिज आकर महिला ने बेटी के साथ जान दी - हाथरस में महिला ने बेटी के साथ जान दी

हाथरस में कलह से आजिज आकर महिला ने बेटी के साथ जान दे दी. वहीं, एक बेटी घायल हो गई है, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 4:23 PM IST

हाथरस: जिले में घर की कलह से परेशान एक महिला ने एक बच्ची के साथ जान दे दी. वहीं, महिला की दूसरी बच्ची घायल हो गई. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां, उसका इलाज चल रहा है. वहीं, जीआरपी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है.

जानकारी के मुताबिक, कस्बा सहपऊ के मोहल्ला अहेरियान के सुशील का पानीपत की पिंकी के साथ कुछ साल पहले विवाह हुआ था. कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. दोनों में झगड़ा होने की वजह से मंगलवार को 30 साल की पिंकी घर से निकल गई. वह अपने साथ तीन माह और 2 साल की बेटी को भी साथ ले गई. जब पति को इसकी जानकारी हुई तो वह पत्नी के पीछे गया और घर लौटने के लिए कहा लेकिन पत्नी नहीं मानी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिंकी को समझाने की कोशिश की. इसके बाद वह घर लौट आई.

ये भी पढे़ंः यूट्यूब से सीखकर छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने धर दबोचा

बुधवार की सुबह पिंकी अपने मायके पानीपत जाने के लिए घर से निकल कर जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर आ पहुंची. पीछे-पीछे उसका पति सुशील भी पहुंच गया. वह उसे घर वापस लौटने के मनाता रहा था लेकिन वह नहीं मानी. इस बीच पिंकी ने एक बेटी के साथ अपनी जान दे दी वहीं दूसरी बेटी घायल हो गई.

सूचना पर पहुंची जीआरपी उसे अस्पताल लेकर गई. वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जीआरपी के मुताबिक महिला के जान देने के पीछे कलह का मामला सामने आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है.



ये भी पढ़ेंः मनीष दुबे प्रकरण में शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट, निलंबन व एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश!

हाथरस: जिले में घर की कलह से परेशान एक महिला ने एक बच्ची के साथ जान दे दी. वहीं, महिला की दूसरी बच्ची घायल हो गई. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां, उसका इलाज चल रहा है. वहीं, जीआरपी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है.

जानकारी के मुताबिक, कस्बा सहपऊ के मोहल्ला अहेरियान के सुशील का पानीपत की पिंकी के साथ कुछ साल पहले विवाह हुआ था. कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. दोनों में झगड़ा होने की वजह से मंगलवार को 30 साल की पिंकी घर से निकल गई. वह अपने साथ तीन माह और 2 साल की बेटी को भी साथ ले गई. जब पति को इसकी जानकारी हुई तो वह पत्नी के पीछे गया और घर लौटने के लिए कहा लेकिन पत्नी नहीं मानी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिंकी को समझाने की कोशिश की. इसके बाद वह घर लौट आई.

ये भी पढे़ंः यूट्यूब से सीखकर छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने धर दबोचा

बुधवार की सुबह पिंकी अपने मायके पानीपत जाने के लिए घर से निकल कर जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर आ पहुंची. पीछे-पीछे उसका पति सुशील भी पहुंच गया. वह उसे घर वापस लौटने के मनाता रहा था लेकिन वह नहीं मानी. इस बीच पिंकी ने एक बेटी के साथ अपनी जान दे दी वहीं दूसरी बेटी घायल हो गई.

सूचना पर पहुंची जीआरपी उसे अस्पताल लेकर गई. वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जीआरपी के मुताबिक महिला के जान देने के पीछे कलह का मामला सामने आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है.



ये भी पढ़ेंः मनीष दुबे प्रकरण में शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट, निलंबन व एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.