हाथरस : कोतवाली हाथरस इलाके में एक ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. हादसा सोमवार की दोपहर बाईपास रोड पर गांव जोगिया के पास हुआ. हादसे में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस दंपत्ति को लेकर अस्पताल पहुंची. यहां चिकित्सकों ने दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में छह महीने की बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए. उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना के बाद से परिवार के लोग आक्रोशित हैं. उन्होंने ट्रक में आग लगाने की बात कही.
संभल से गांव आ रहे थे दंपत्ति : कोतवाली पुलिस के अनुसार सासनी क्षेत्र के गांव नगला भूरा निवासी 35 साल का विष्णु पुत्र बरवाज इन दिनों थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में रह रहा था. उसकी ससुराल संभल के गढ़वाली क्षेत्र में है. सोमवार की दोपहर वह अपनी 33 साल की पत्नी नगमा और 6 माह की बेटी, एक अन्य 25 साल के युवक के साथ बाइक से संभल से गांव कुंवरपुर आ रहा था. कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित गांव जोगिया के पास हाइड्रा मशीन लेकर जा रहे ट्रक (ट्रोला) ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्ची और युवक को भी गंभीर चोट आई.
इमरजेंसी के सामने परिजनों ने जताई नाराजगी : हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. वहां दंपत्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि युवक और बच्ची को प्राथमिक इलाज देने के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफेर कर दिया गया. विष्णु के परिवार व गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए. लोग दोनों शवों को रोककर जिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने खड़े हो गए. पुलिस लोगों को समझाने लगे. परिवार के लोग बार-बार कह रहे थे वे एक्सीडेंट करने वाले ट्रक में आग लगाएंगे. मौजूद लोगों के उग्र होने पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को भी जिला अस्पताल बुला लिया गया. हालांकि समझाने के बाद परिवार के लोग शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हो गए. अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. केके शर्मा ने बताया चार लोगों को घायल अवस्था में लाया गया था. दो की मृत्यु हो चुकी है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. दोनों को अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें : हाथरस में धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा, कई गाड़ियां टकराईं