हाथरस : लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना को लेकर जिले के आला अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना हाथरस के एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में शुरू की जाएगी. वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 टेबलों पर मतगणना होगी. इस तरह लोकसभा सामान्य निर्वाचन में कुल 57 टेबल पर मतगणना कराई जाएगी. टेबल वार रिटर्निंग ऑफिसर भी लगाए जाएंगे और मतगणना परिसर में फोटोयुक्त प्रवेश पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिल सकेगा.
23 मई को खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा
- चुनाव के बाद ईवीएम में प्रत्याशियों की जीत का पिटारा बंद है. वहीं 23 मई को सुबह 8 बजे से हाथरस के एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू की जाएगी.
- जिला अधिकारी हाथरस में मतगणना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं को गत दिनों पूरा करने के निर्देश दिए थे. हाथरस में मतगणना को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- मतगणना के दिन अधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोई भी व्यक्ति अपने साथ मोबाइल या कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक सामान मतगणना परिसर में नहीं ले जा सकेगा.
- डीएम ने मतगणना स्टाफ की नियुक्ति, प्रशिक्षण, मतगणना कक्ष में फर्नीचर, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, मीडिया सेंटर, मेडिकल कैंप, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे.
- रिटर्निंग ऑफिसर समेत अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए.
मतगणना के संबंध में जो भी चुनाव आयोग के निर्देश हैं उसको लेकर हमने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं और इसके अतिरिक्त माननीय निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि वीवीपैट में जो पर्चियां निकली हैं, उनमें से 5 बूथों की अलग से काउंटिंग कराई जाएगी. उसके लिए अलग से टीमें लगाई गई हैं. इसके अतिरिक्त इस बार इलेक्शन कमीशन ने इलेक्ट्रो कॉनिकली ट्रांसफर पोस्टल बैलट का सिस्टम इंट्रोड्यूस किया था, जिसकी काउंटिंग के लिए एक अलग व्यवस्था कराई गई है और उसमें भी हमने 17 टेबल लगवाई हैं. मतगणना लगभग 5 घंटे में समाप्त हो जाने की उम्मीद है.
-डॉ अशोक कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, हाथरस