हाथरस: वैश्विक महामारी कोरोना का असर गणेश उत्सव पर भी देखने को मिल रहा है. शनिवार से गणेश उत्सव शुरू होना है, लेकिन मूर्तिकारों के यहां इनके खरीदार भी नहीं हैं. हर साल यह मूर्तिकार दिन रात लगकर गणेश जी की मूर्तियां तैयार करते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इन मूर्तियों को बनाने वालों ने इस बार नई मूर्तियां भी नहीं बनाई हैं, वे पुरानी बनी मूर्तियां ही बेच रहे हैं.
हर साल जन्माष्टमी के बाद गणेश उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो जाती थी. मूर्तिकार छोटी-बड़ी सभी तरह की मूर्तियां तैयार करने में दिन रात लगे रहते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इन मूर्तियों को बनाने वालों ने इस बार नई मूर्तियां भी नहीं बनाई है. वह पुरानी बनी मूर्तियां ही बेच रहे हैं. गणेश जी की मूर्ति खरीदने वाले कह रहे हैं कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार बहुत अंतर है. मूर्तियां भी अच्छी नहीं है इनमें चमक नहीं है. वह कह रहे हैं कोरोना की वजह से यह सब कुछ हुआ है.
वहीं मूर्ति बनाने वाले भी निराश हैं और उनका कहना है कि इस बार उनके कारोबार में आधे से ज्यादा का अंतर आया है. मूर्तियों के खरीदार आ ही नहीं रहे हैं. इस बार उन्होंने नई मूर्तियां नहीं बनाई हैं, बल्कि पुरानी बनी मूर्तियां ही बेच रहे हैं. इन मूर्तियों को बनाने वाले परिवार निराश और दुखी है, क्योंकि कुछ मौकों पर ही ये लोग मूर्तियां बनाकर बेचा करते थे. इनका ये भी कहना है कि इसी से इनका साल भर का गुजारा चल जाया करता था.