हाथरसः आपनी सहूलियत के लिए उपभोक्ता बैंक में पैसे जमा करते हैं, ताकि समय आने पर वह उसका इस्तेमाल कर सकें. लेकिन हसायन कस्बे में लोग अपना पैसा बैंक से निकालने के लिए परेशान हैं. स्टेट बैंक के कस्टमर को यहां कनेक्टिविटी न होने का हवाला देकर उन्हें लौटा दिया जाता है. अपना पैसा नहीं निकला पाने के चलते लोग परेशान हैं. शुक्रवार को लोगों ने बैंक के बाहर इकट्टा होकर जमकर हंगामा किया.
बैंक कर्मियों पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
बैंक के उपभोक्ताओं का कहना है कि कर्मचारी बैंक में अपना काम कर रहे हैं. लेकिन जब वह पैसे निकलवाने जाते हैं तो उन्हें बिना पैसा दिए वापस लौटा दिया जाता है. शुक्रवार को हसायन में स्टेट बैंक की शाखा में तमाम उपभोक्ता इकट्ठे थे. सभी को पैसे निकालने थे. कोई बीमारी की वजह से बैंक में रुपए निकालने आया था तो कोई घर अथवा रिश्तेदारी में शादी होने की वजह से. सभी की एक शिकायत थी कि बाहर लिख दिया गया है, शाखा में कनेक्टिविटी की समस्या के चलते पैसे का लेनदेन नहीं हो रहा है.
उपभोक्ताओं ने जताई नाराजगी
एक महिला उपभोक्ता ने बताया कि घंटों से वह यहां खड़ी है. उसका अभी तक कुछ काम नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि नेटवर्क नहीं आ रहा है. वहीं एक अन्य उपभोक्ता विजय प्रताप ने बताया कि उनसे कहा गया था कि ढाई बजे आपका काम हो जाएगा. लेकिन अब तीन बज चुके हैं, उसके बाद भी कोई कर्मचारी नजर नहीं आ रहा है. बैंक के सामने करीब 250 से 300 लोग परेशान रहे, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला.