हाथरस: जिले में साल 1984 में अंतिम बार कांग्रेस का विधायक चुना गया था. उसके बाद से पार्टी के किसी भी प्रत्याशी की जीत नहीं हो सकी है. इस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का कहना है कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में देश में संगठन एक बार फिर मजबूत हुआ है. गांव-गांव पार्टी के कार्यकर्ता हैं और वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी की तरफ से इस बार जो प्रत्याशी घोषित किया जाएगा वो आम जनमानस के मन का होगा और जीत हासिल करेगा.
जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि जब से प्रियंका गांधी ने पार्टी की कमान संभाली है, तब से पार्टी और प्रियंका गांधी सबसे अच्छी विपक्ष की भूमिका निभा रही हैं. हाथरस हो, उन्नाव या फिर लखीमपुर खीरी प्रियंका गांधी जनता को न्याय दिलाने का काम कर रही हैं. कांग्रेस सिर्फ राजनीति नहीं करती है, जाति, धर्म की बात नहीं करती है. कांग्रेस देश सेवा की बात करती है. इसलिए कांग्रेस पार्टी जनता के दिलों में जगह जरूर बनाएगी. निश्चित ही पार्टी की तरफ से सबके मन का प्रत्याशी उतारा जाएगा और वो जिले का विधायक बनेगा.
यह भी पढ़ें- जेल में बंद आजम खां को समाजवादी पार्टी ने बनाया उम्मीदवार, बेटे अब्दुल्ला को भी दिया टिकट
इसके साथ ही जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि उन्होंने विश्वास और ईमानदारी से काम किया है. इसलिए पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है. उनके प्रयासों से इस बार सबसे ज्यादा युवा वर्ग कांग्रेस से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की नजर हर विधानसभा सीट पर है, वह मंथन और चिंतन कर रही हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं की राय ले रही हैं. जब कार्यकर्ता की राय से प्रत्याशी होगा तो निसंदेह पूरा संगठन उसके साथ लगेगा. इससे जीत भी निश्चित हो जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप