हाथरस: कांग्रेस नेता श्योराज जीवन के खिलाफ जाति और धर्म के नाम पर दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज हुआ था. चंदपा थाना के प्रभारी व विवेचक ने उन्हें नोटिस दिया था कि वे 8 अक्टूबर को थाना परिसर स्थित उनके कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो माना जाएगा कि घटना के सम्बन्ध में कोई अभिकथन व अभिलेख प्रस्तुत नहीं करना है. इस वजह से श्योराज जीवन थाना चंदपा पहुंचे.
कांग्रेस नेता श्योराज जीवन के खिलाफ जाति और धर्म के नाम पर दंगा भड़काने की धारा 153ए, 505, 506 ,189 आईपीसी व 84 सी आईटी एक्ट में 5 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज हुआ था. इसकी विवेचना एसएचओ चंदपा द्वारा की जानी है. इस मुकदमे के सम्बन्ध में श्योराज जीवन को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 8 अक्टूबर को थाना चंदपा बुलाया गया था.
ये भी पढे़ं: हाथरसः पीड़ित परिवार के यहां लगा मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरा
श्योराज जीवन नियत समय से थाना में उपस्थित हुए, जहां से उन्हें पुलिस अपनी जीप में बैठाकर कहीं ले गई है. उन्हें कहां और क्यों ले जाया गया है, पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.