ETV Bharat / state

हाथरस: श्री दाऊजी महाराज मंदिर परिसर में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन

उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के मंदिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर तीज उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव में मौजूद महिलाओं ने बातचीत में बताया कि यह सुहागिनों का त्यौहार हैं, इस दिन शिव पार्वती की पूजा होती है.

हरियाली तीज का उत्सव मनाती महिलायें
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 1:21 PM IST

हाथरस: जिले में शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज के परिसर में तीज उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव में दूर -दराज से आई सुहागिनों और कन्याओं ने झूला झूलते हुए तीज का त्यौहार मनाया. महिलाओं ने बताया कि यह दिन खूब श्रृंगार करने, मेंहदी लगाने और झूला झूलने का दिन है.

दाऊजी महाराज मंदिर परिसर में हरियाली तीज उत्सव का हुआ आयोजन.

महिलाओं पर हरियाली तीज का खुमार-
हरियाली तीज का उत्सव पवित्र सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम से भरे महिलाओं के इस उत्सव के दिन शिव-पार्वती की पूजा होती है. इस उत्सव पर घरों में पकवान बनते हैं और सभी महिलाएं और बच्चे झूला झूलते हैं.

इस त्यौहार पर बहन -बेटियां अपने मायके आती हैं. घर में पकवान बनते हैं और सभी मिलकर खुशियां मनाते हैं.
-सीमा पाठक, तीज उत्सव में प्रतिभागी महिला

यह सुहागिनों का त्यौहार है. सुहागिनें इस दिन तैयार होती हैं, मेहंदी लगाती है और झूला झूलती है. हरियाली तीज नाम होने से इस दिन हरे कपड़े पहने जाते हैं.
-सुचि बंसल, तीज उत्सव में प्रतिभागी महिला



हाथरस: जिले में शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज के परिसर में तीज उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव में दूर -दराज से आई सुहागिनों और कन्याओं ने झूला झूलते हुए तीज का त्यौहार मनाया. महिलाओं ने बताया कि यह दिन खूब श्रृंगार करने, मेंहदी लगाने और झूला झूलने का दिन है.

दाऊजी महाराज मंदिर परिसर में हरियाली तीज उत्सव का हुआ आयोजन.

महिलाओं पर हरियाली तीज का खुमार-
हरियाली तीज का उत्सव पवित्र सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम से भरे महिलाओं के इस उत्सव के दिन शिव-पार्वती की पूजा होती है. इस उत्सव पर घरों में पकवान बनते हैं और सभी महिलाएं और बच्चे झूला झूलते हैं.

इस त्यौहार पर बहन -बेटियां अपने मायके आती हैं. घर में पकवान बनते हैं और सभी मिलकर खुशियां मनाते हैं.
-सीमा पाठक, तीज उत्सव में प्रतिभागी महिला

यह सुहागिनों का त्यौहार है. सुहागिनें इस दिन तैयार होती हैं, मेहंदी लगाती है और झूला झूलती है. हरियाली तीज नाम होने से इस दिन हरे कपड़े पहने जाते हैं.
-सुचि बंसल, तीज उत्सव में प्रतिभागी महिला



Intro:up_hat_03_haryali teej and jhula_vis or bit_up10028
एंकर- हाथरस में शनिवार को हरियाली तीज पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज के परिसर में तीज उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें दूर -दराज से आकर सुहागिन और कन्याओं ने झूला झूला और मौज मस्ती की। महिलाओं ने बताया कि इस दिन वे अच्छे से तैयार होती है मेहंदी लगाती है और झूला झूलती है।


Body:वीओ1- हरियाली तीज का उत्सव सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। आस्था ,उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव है।बताते हैं कि इस दिन शिव -पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था इसीके उपलक्ष में यह त्यौहार मनाया जाता है। इस त्यौहार के दिन घरों में पकवान बनते हैं और सभी बच्चे, महिलाएं झूला झूलते हैं। बताया जाता है कि झूला झूलने से नकारात्मकता तो हटती है साथ ही झूला झूलने वाले लोग मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। सीमा पाठक नाम की महिला ने बताया कि इस त्यौहार पर बहन -बेटियां अपने मायके आती हैं ।घर में पकवान बनते हैं पूजा भी होती है इसके बाद सब मिलकर झूला भी झूलते हैं और खुशियां मनाते हैं ।महिला सुचि बंसल ने बताया कि यह सुहागिनों का त्योहार है। सुहाग ने इस दिन तैयार होती, मेहंदी लगाती है और झूला झूलती है ।हरियाली तीज नाम है इस त्योहार का इसलिए हरे कपड़े भी पहने जाते हैं
बाईट1-सीमा पाठक- तीज उत्सव में प्रतिभाग करने वाली महिला
बाईट2-सूची5 बंसल- कि जब सब में प्रतिभाग करने वाली महिला


Conclusion:वीओ2- सावन के महीने में पड़ने वाले इस त्यौहार में सावन की फुहारों से कुछ समय के लिए रुकावट जरूर आई फिर भी महिलाओं के जोश में कोई कमी नही थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.