हाथरस: सीबीआई की टीम गैंगरेप और हत्या मामले की जांच करने हाथरस आ चुकी है. टीम ने एसपी विनीत जायसवाल को एक लेटर दिया है. टीम को इस केस से सम्बन्धी दस्तावेज पुलिस सोमवार को उपलब्ध कराएगी, जिसके बाद सीबीआई अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी.
पिछले महीने 14 सितंबर को हाथरस में हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ने एसआईटी जांच बैठाई थी. बाद में मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है.
रविवार को सीबीआई की टीम हाथरस पहुंची. टीम ने एसपी विनीत जायसवाल को एक पत्र सौंपा. इस केस से सम्बन्धी दस्तावेज पुलिस सीबीआई को कल सोमवार को उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा केस से सम्बन्धित जो भी जानकारी यह टीम चाहेगी, वह पुलिस और प्रशासन उपलब्ध कराएगा.
ये भी पढ़ें: पीड़ित परिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया जाएगा लखनऊ: एसपी हाथरस
पीड़िता के पक्ष के लोग भले ही सीबीआई जांच न चाहते हों, लेकिन आरोपियों का परिवार चाहता है कि सीबीआई मामले की जांच करे. उनका मानना है कि सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.