हाथरसः जिले के केनरा बैंक में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां गांव छीतीपुर की बैंक शाखा (Canara Bank in Hathras) में एक ही नाम के दो व्यक्तियों का खाता था. बैंक ने पहले खातेधारक का नाम से जारी चेकबुक पर दूसरे खाताधारक को एक नहीं कई बार भुगतान कर दिया. मामले की जानकारी होने पर पीड़ित खाता धारक ने चेकबुक से पैसे निकालने वाले व्यक्ति और बैंक कर्मियों पर जालसाजी कर खाते से पैसे निकाले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पीड़ित खाता धारक का कहना है कि आखिर हस्ताक्षर का मिलान कर भुगतान करने वाले बैंक के कर्मी ने ऐसी गलती कैसे कर दी?
दरअसल हसायन थाना क्षेत्र के गांव छीतीपुर के रहने वाले प्रेमपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप का छीतीपुर गांव की केनरा बैंक की शाखा में बचत खाता है. प्रेमपाल सिंह का आरोप है कि उसने बैंक से चेकबुक मंगाई थी. डाक से आया चेकबुक दूसरे खाताधारक प्रेमपाल पुत्र लालाराम नाम के व्यक्ति को मिला. जिसने बैंककर्मियों की मिलीभगत से जालसाजी कर तीन बार में हजारों रुपये खाते से निकाल लिए. सोमवार को जब प्रेमपाल वह चेकबुक के माध्यम से पैसे निकालने पहुंचा तो उस खाते में उतनी रकम नहीं थी, जितनी चेकबुक में भरी थी. इसके बाद जब बैंककर्मी ने छानबीन की तो पता चला कि खाता प्रेमपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप का था. लेकिन पैसे निकालने प्रेमपाल पुत्र लालाराम आया था. इसके बाद बैंक ने बैंककर्मियों ने उन्हें बैंक बुलाया और फिर पूरे मामले की जानकारी हुई.
पीड़ित खाता धारक प्रेमपाल सिंह ने इस मामले में सवाल उठते हुए कहा कि बैंक में भुगतान के समय हस्ताक्षर का भली-भांति मिलान कर पैसे ग्रहकों को दिया जाता है. ऐसे में क्यों और कैसे दूसरी खातेदार को भुगतान किया गया. यह एक बड़ा सवाल है? पीड़ित प्रेमपाल ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और रुपए वापस दिलाये जाने की मांगी की है. पीड़ित ने बैंक प्रबंधक को भी एक प्राथना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अभी इस मामले में बैंक अधिकारी की तरफ से कुछ भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः वर्षिकोत्सव देखने गई छात्रा का अपहरण, CCTV की मदद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार