हाथरसः जिले में गुरुवार को जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व पंचायत प्रधान पद के लिए उप चुनाव संपन्न हुआ. सुबह से शाम तक मतदान केंद्रों पर कहीं लोगों की भीड़ जमा नहीं दिखाई दी. जिला पंचायत के लिए 39.81, क्षेत्र पंचायत के लिए 61.39 व सहपऊ ब्लॉक की रामपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए 68.31 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव में सबसे कम मतदान जिला पंचायत के लिए हुआ. वहीं, प्रधान पद के लिए सबसे अधिक मतदान हुआ.
जिला पंचायत के वार्ड नंबर 16 के रिक्त हुए पद के चुनाव के लिए 16 ग्राम पंचायतों के 40 हजार मतदाता थे. जिनके लिए 68 बूथों बनाए गए थे. वहीं, क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए 16 हजार मतदात थे. जिला पंचायत के बड़े चुनाव में मतदाताओं की रुचि कम दिखाई दी. वहीं, प्रधान पद के चुनाव में लोगों की खासी रूचि दिखाई दी.
पढ़ेंः 1.50 लाख से अधिक स्कूलों में मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव, मिड डे मील में मिलेंगे खीर और लड्डू
एक मतदान केंद्र पर अपने बेटे के साथ पहुंची 90 साल की पूर्व प्रधान गंगा देवी ने बताया कि वह वोट डालने आईं हैं. उन्होंने कहा कि उनका वोट का काम है. वह प्रधान चुनी गई थीं, तब उन्हें भी तो वोट मिले थे. उन्होंने अपने बेटे की तरफ इशारा करते हुए कहा इसने मुझसे प्रधानी छीन ली. वहीं, एक अन्य महिला आरती ने कहा कि ऐसा व्यक्ति चुनने के लिए उन्होंने वोट डाला है, जो क्षेत्र की तरक्की करे और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने दें. सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. अधिकारियों द्वारा भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप