ETV Bharat / state

हाथरस में बने झूलों में देशभर में झूलेंगे लड्डू गोपाल

जन्माष्टमी का त्यौहार आते ही हाथरस के मेटल व्यापारियों के काम में तेजी आ जाती है. हाथरस में मेटल का कारोबार काफी समय से होता आ रहा है. जन्माष्टमी के त्यौहार से पहले हाथरस के मैटल कारोबारी मेटल से बने लड्डू गोपाल व झूले इत्यादि बनाते हैं. इनकी डिमांड देशभर में जन्माष्टमी के समय खूब रहती है.

हाथरस में बने झूलों में देशभर में झूलेंगे लड्डू गोपाल
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 5:22 AM IST

हाथरस: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार आते ही हाथरस के मेटल व्यापारियों का कारोबार जोर शोर से बढ़ने लगता है आपको बता दें हाथरस में मेटल का कारोबार काफी समय से होता आ रहा है. जन्माष्टमी के त्यौहार से पहले हाथरस के मैटल कारोबारी मेटल से बने लड्डू गोपाल व झूले इत्यादि बनाते हैं इनकी डिमांड देशभर में जन्माष्टमी के समय खूब रहती है देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में यहां से माल भेजा जाता है यहां तक नहीं विदेशों तक भी अब हाथरस के बने हुए लड्डू गोपाल व झूले भेजे जा रहे हैं. लेकिन जीएसटी लगने के कारण अब इस काम में भी मंदी की बयान चल गई है गत वर्षो की अपेक्षा काम में काफी कमी आई है.

हाथरस में बने झूलों में देशभर में झूलेंगे लड्डू गोपाल
जन्माष्टमी का त्योहार आते ही हाथरस के मैटल व्यापारियों के काम में आ जाती है तेजी -
  • मेटल कारोबारी मेटल से कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की प्रतिमा व झूले इत्यादि बनाते हैं.
  • महीनों पहले से काम शुरू किया जाता है.
  • जन्माष्टमी के आते ही देश के अलग-अलग जगहों से ऑर्डर आना शुरू हो जाते हैं.
  • सबसे ज्यादा डिमांड लड्डू गोपाल व झूलों की मथुरा वृंदावन में रहती है.
  • हरियाणा राजस्थान और महाराष्ट्र में भी काफी मात्रा में मेटल के बने लड्डू गोपाल व झूले मंगाए जाते हैं.
  • विदेशों तक से भी जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल व झूलों की डिमांड आने लगती है.
  • ऑर्डर आने पर यहां से व्यापारियों द्वारा विदेशों तक भी माल भेजा जा रहा है.

हाथरस में काफी पुराने समय से मेटल का कारोबार चलता आ रहा है पीतल तांबा व मेटल मिलाकर श्री कृष्ण की प्रतिमा और झूले बनाए जाते हैं और देश भर में भेजे जाते हैं सबसे ज्यादा डिमांड मथुरा वृंदावन से होती है विदेशों से भी अब डिमांड आने लगी है। लेकिन जीएसटी लगने से पहले की अपेक्षा काम में मंदी आई है पहले डिमांड ज्यादा आती थी लेकिन इस वर्ष डिमांड कुछ कमाई है लेकिन माल भरपूर मात्रा में बनाया गया है और विदेशों तक भेजा जा रहा है लेकिन जीएसटी ने मेडल व्यापार की कमर तोड़ कर रख दिया है।

-रवि कुमार वर्मा, मेटल व्यापारी, हाथरस

हाथरस: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार आते ही हाथरस के मेटल व्यापारियों का कारोबार जोर शोर से बढ़ने लगता है आपको बता दें हाथरस में मेटल का कारोबार काफी समय से होता आ रहा है. जन्माष्टमी के त्यौहार से पहले हाथरस के मैटल कारोबारी मेटल से बने लड्डू गोपाल व झूले इत्यादि बनाते हैं इनकी डिमांड देशभर में जन्माष्टमी के समय खूब रहती है देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में यहां से माल भेजा जाता है यहां तक नहीं विदेशों तक भी अब हाथरस के बने हुए लड्डू गोपाल व झूले भेजे जा रहे हैं. लेकिन जीएसटी लगने के कारण अब इस काम में भी मंदी की बयान चल गई है गत वर्षो की अपेक्षा काम में काफी कमी आई है.

हाथरस में बने झूलों में देशभर में झूलेंगे लड्डू गोपाल
जन्माष्टमी का त्योहार आते ही हाथरस के मैटल व्यापारियों के काम में आ जाती है तेजी -
  • मेटल कारोबारी मेटल से कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की प्रतिमा व झूले इत्यादि बनाते हैं.
  • महीनों पहले से काम शुरू किया जाता है.
  • जन्माष्टमी के आते ही देश के अलग-अलग जगहों से ऑर्डर आना शुरू हो जाते हैं.
  • सबसे ज्यादा डिमांड लड्डू गोपाल व झूलों की मथुरा वृंदावन में रहती है.
  • हरियाणा राजस्थान और महाराष्ट्र में भी काफी मात्रा में मेटल के बने लड्डू गोपाल व झूले मंगाए जाते हैं.
  • विदेशों तक से भी जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल व झूलों की डिमांड आने लगती है.
  • ऑर्डर आने पर यहां से व्यापारियों द्वारा विदेशों तक भी माल भेजा जा रहा है.

हाथरस में काफी पुराने समय से मेटल का कारोबार चलता आ रहा है पीतल तांबा व मेटल मिलाकर श्री कृष्ण की प्रतिमा और झूले बनाए जाते हैं और देश भर में भेजे जाते हैं सबसे ज्यादा डिमांड मथुरा वृंदावन से होती है विदेशों से भी अब डिमांड आने लगी है। लेकिन जीएसटी लगने से पहले की अपेक्षा काम में मंदी आई है पहले डिमांड ज्यादा आती थी लेकिन इस वर्ष डिमांड कुछ कमाई है लेकिन माल भरपूर मात्रा में बनाया गया है और विदेशों तक भेजा जा रहा है लेकिन जीएसटी ने मेडल व्यापार की कमर तोड़ कर रख दिया है।

-रवि कुमार वर्मा, मेटल व्यापारी, हाथरस

Intro:up_hat_02_ laddu_gopal_ will_swing_in_a_cradle_made_in_hathras_pkg_7205410

एंकर- ब्रज की देहरी कहे जाने वाले हाथरस में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार आते हैं हाथरस के मेटल व्यापारियों का कारोबार जोर शोर से बढ़ने लगता है आपको बता दें हाथरस में मेटल का कारोबार काफी समय से होता आ रहा है जन्माष्टमी के त्यौहार से पहले हाथरस के मैटल कारोबारी मेटल से बने लड्डू गोपाल व झूले इत्यादि बनाते हैं इनकी डिमांड देशभर में जन्माष्टमी के समय खूब रहती है देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में यहां से माल भेजा जाता है यहां तक नहीं विदेशों तक भी अब हाथरस के बने हुए लड्डू गोपाल व झूले भेजे जा रहे हैं। लेकिन जीएसटी लगने के कारण अब इस काम में भी मंदी की बयान चल गई है गत वर्षो की अपेक्षा काम में काफी कमी आई है।


Body:वीओ- आपको बता दें कि जन्माष्टमी का त्योहार आते ही हाथरस के मैटल व्यापारियों के काम में तेजी आ जाती है क्योंकि जन्माष्टमी के त्योहार से पहले हाथरस के मेटल कारोबारी मेटल से बनी श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की प्रतिमा व मेटल से बने झूले इत्यादि बनाते हैं महीनों पहले से काम शुरू किया जाता है और जन्माष्टमी के आते ही देश के अलग-अलग जगहों से ऑर्डर आना शुरू हो जाते हैं सबसे ज्यादा डिमांड लड्डू गोपाल व झूलों की मथुरा वृंदावन में रहती है इसके साथ ही हरियाणा राजस्थान और महाराष्ट्र में भी काफी मात्रा में यहां से मेटल के बने लड्डू गोपाल व झूले मंगाए जाते हैं। यहां तक ही नहीं विदेशों तक से भी अब लड्डू गोपाल व झूलों की डिमांड आने लगी है ऑर्डर आने पर यहां से व्यापारियों द्वारा विदेशों तक भी माल भेजा जा रहा है। लेकिन हाथरस के मैटल व्यापारियों का कहना है के गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जीएसटी लगने से व्यापार पर भारी असर पड़ा है पहले की अपेक्षा मेटल का व्यापार पर जीएसटी अधिक होने से माल कम सप्लाई हो रहा है और लोग कम खरीद रहे हैं लेकिन इस वर्ष जन्माष्टमी के त्यौहार पर भरपूर मात्रा में माल बनाकर ऑर्डर पर भेजा जा रहा है।


जब मेटल व्यापारी रवि कुमार वर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि हाथरस में काफी पुराने समय से मेटल का कारोबार चलता आ रहा है पीतल तांबा व मेटल मिलाकर श्री कृष्ण की प्रतिमा और झूले बनाए जाते हैं और देश भर में भेजे जाते हैं सबसे ज्यादा डिमांड मथुरा वृंदावन से होती है विदेशों से भी अब डिमांड आने लगी है। लेकिन जीएसटी लगने से पहले की अपेक्षा काम में मंदी आई है पहले डिमांड ज्यादा आती थी लेकिन इस वर्ष डिमांड कुछ कमाई है लेकिन माल भरपूर मात्रा में बनाया गया है और विदेशों तक भेजा जा रहा है लेकिन जीएसटी ने मेडल व्यापार की कमर तोड़ कर रख दिया है।



बाइट- रवि कुमार वर्मा - मेटल व्यापारी हाथरस।





Conclusion:जन्माष्टमी का त्योहार आते हैं हाथरस के मैटल कारोबार में तेजी आ जाती है हाथरस में बने लड्डू गोपाल व झूलों की पूरे देश में भारी मात्रा में डिमांड रहती है यहां तक नहीं विदेशों तक जी यहां से बने लड्डू गोपाल भेजे जाते हैं लेकिन जीएसटी की वजह से इस व्यापार की कमर टूट गई और पहले से व्यापार में भी कमी आई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.