हाथरस: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी धूमधाम से हो और वह यादगार रहे. इसके लिए लोग लाखों रुपये भी खर्च कर देते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा जिले के परसारा गांव में भी देखने को मिला है. जहां एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन की हेलीकाप्टर से विदाई कराई है.
प्रशासन ने किए थे पुख्ता इंतजाम
चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव परसारा में शिशुपाल सिंह की बेटी अंजना की शादी आगरा के अछनेरा क्षेत्र के गांव सांधन के अजय जादौन के साथ तय हुई थी. सोमवार की शाम अजय कुछ बारातियों के साथ हेलीकॉप्टर से गांव आए थे. शादी की सभी रस्म और रीति-रिवाज संपन्न होने के बाद मंगलवार को वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करा कर ले गया. हेलीकाप्टर से दुल्हन की विदाई पर परिवार और गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. प्रशासन ने भी हेलीकॉप्टर के आने को लेकर पुख्ता इंतजामत किए थे.
गांव आकर लगा अच्छा
दूल्हा अजय जादौन ने बताया कि उसके भाई एयर फोर्स में थे. कुछ समय पहले वह शहीद हो गए थे. उनके पिताजी की इच्छा थी कि बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाएं. अजय ने कहा कि इस गांव में आकर बहुत अच्छा लगा, यहां के लोगों का व्यवहार बहुत अच्छा है.
इसे भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन