ETV Bharat / state

अनोखी विदाई: हेलीकॉप्टर से पिया के घर पहुंची 'अंजना' की डोली - groom arrived in helicopter to marriage in hathras

कोरोना काल में लगभग सभी जगह लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में शादियों में केवल 25 मेहमानों को ले जाने की इजाजत है. ऐसे समय में भी लोग अपनी शादियों को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यूपी के हाथरस में एक दूल्हा हेलीकाप्टर से अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. शादी की रस्मों के बाद वह दुल्हन को हेलीकाप्टर से विदा करा लाया है.

हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई
हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई
author img

By

Published : May 25, 2021, 4:08 PM IST

हाथरस: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी धूमधाम से हो और वह यादगार रहे. इसके लिए लोग लाखों रुपये भी खर्च कर देते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा जिले के परसारा गांव में भी देखने को मिला है. जहां एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन की हेलीकाप्टर से विदाई कराई है.

हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई

प्रशासन ने किए थे पुख्ता इंतजाम
चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव परसारा में शिशुपाल सिंह की बेटी अंजना की शादी आगरा के अछनेरा क्षेत्र के गांव सांधन के अजय जादौन के साथ तय हुई थी. सोमवार की शाम अजय कुछ बारातियों के साथ हेलीकॉप्टर से गांव आए थे. शादी की सभी रस्म और रीति-रिवाज संपन्न होने के बाद मंगलवार को वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करा कर ले गया. हेलीकाप्टर से दुल्हन की विदाई पर परिवार और गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. प्रशासन ने भी हेलीकॉप्टर के आने को लेकर पुख्ता इंतजामत किए थे.

गांव आकर लगा अच्छा
दूल्हा अजय जादौन ने बताया कि उसके भाई एयर फोर्स में थे. कुछ समय पहले वह शहीद हो गए थे. उनके पिताजी की इच्छा थी कि बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाएं. अजय ने कहा कि इस गांव में आकर बहुत अच्छा लगा, यहां के लोगों का व्यवहार बहुत अच्छा है.

इसे भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन

हाथरस: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी धूमधाम से हो और वह यादगार रहे. इसके लिए लोग लाखों रुपये भी खर्च कर देते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा जिले के परसारा गांव में भी देखने को मिला है. जहां एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन की हेलीकाप्टर से विदाई कराई है.

हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई

प्रशासन ने किए थे पुख्ता इंतजाम
चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव परसारा में शिशुपाल सिंह की बेटी अंजना की शादी आगरा के अछनेरा क्षेत्र के गांव सांधन के अजय जादौन के साथ तय हुई थी. सोमवार की शाम अजय कुछ बारातियों के साथ हेलीकॉप्टर से गांव आए थे. शादी की सभी रस्म और रीति-रिवाज संपन्न होने के बाद मंगलवार को वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करा कर ले गया. हेलीकाप्टर से दुल्हन की विदाई पर परिवार और गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. प्रशासन ने भी हेलीकॉप्टर के आने को लेकर पुख्ता इंतजामत किए थे.

गांव आकर लगा अच्छा
दूल्हा अजय जादौन ने बताया कि उसके भाई एयर फोर्स में थे. कुछ समय पहले वह शहीद हो गए थे. उनके पिताजी की इच्छा थी कि बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाएं. अजय ने कहा कि इस गांव में आकर बहुत अच्छा लगा, यहां के लोगों का व्यवहार बहुत अच्छा है.

इसे भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.