हाथरस: जिले में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन के नजदीक आंनद बिहार से भुवनेश्वर जा रही उड़ीसा संपर्क क्रांति की कपलिंग टूटने से इंजन बोगियों से अलग हो गया. गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ.
दो बार टूटी ट्रेन की कपलिंग
उड़ीसा संपर्क क्रांति 12820 करीब 7 बजे आनंद विहार से भुवनेश्वर के लिए चली थी. गाजियाबाद, साहिबाबाद के आसपास इस ट्रेन की कपलिंग टूट गई और गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. मरम्मत करके ट्रेन को आगे ले जाया जा रहा था, लेकिन हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के नजदीक धौलपुर के पास गाड़ी कपलिंग टूटने की वजह से फिर दो हिस्सों में बट गई. कपलिंग जोड़कर गाड़ी को गंतव्य की ओर ले जाया जा रहा है. इस बीच करीब आधे घंटे तक ट्रेन यहां खड़ी रही.
बार-बार कपलिंग टूटने से यात्रियों में नाराजगी दिखाई पड़ी. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन बदली जानी चाहिए. हम बार-बार रिस्क लेने की स्थिति में नहीं हैं. यात्रियों का कहना है कि रेलवे बार-बार लाखों यात्रियों की जिंदगियां खतरे में डाल रहा है. वहीं ट्रेन के गार्ड का कहना है कि कपलिंग खुलने से कोई हादसा नहीं होता है.
गनीमत यह रही कि बार-बार कपलिंग खुलने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. यदि तेज गति में चलती ट्रेन की कपलिंग खुल जाती, तो ट्रेन पलट भी सकती थी.
पढ़ें- प्रधानमंत्री ने काका हाथरसी की कविता के माध्यम से विपक्ष को दी नसीहत