हाथरस: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया राष्ट्रीय एकता अभियान गोष्ठी में शिरकत किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा भाई अभिनंदन वापस लौट आया है. उन्होंने यह भी कहा कि बहुत समय पहले एक भूल हुई थी और अस्थाई अनुच्छेद 370 को संविधान में जगह दी गई थी. उस ऐतिहासिक भूल को सुधारते हुए प्रधानमंत्री ने साहसिक निर्णय लिया है.
कांग्रेस ने नहीं दिखाई राजनैतिक इच्छाशक्ति
- भाटिया हाथरस में राष्ट्रीय एकता अभियान एक राष्ट्र, एक संविधान जन-जागरण प्रबुद्ध गोष्ठी में भाग लेने आए हुए थे.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि दशकों पहले एक भूल हुई थी और अनुच्छेद 370 को संविधान में जगह दी गई थी.
- उस ऐतिहासिक भूल को सुधारते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने साहसिक निर्णय लिया है.
- इससे एक बहुत बड़ा संदेश देश में गया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
- राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यह देश एक है, संविधान एक है.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कभी राजनैतिक इच्छाशक्ति नहीं दिखाई.
एक देश एक चुनाव की बात पीएम मोदी ने उठाई है. जैसे कि अनुच्छेद 370 को हटा कर फेंक दिया गया. इसी तरह से वह स्वर्णिम युग भी आएगा जब देश में एक चुनाव होगा.
-गौरव भाटिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा