ETV Bharat / state

हाथरस: बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:47 PM IST

पिछले दिनों सीएमओ बृजेश कुमार राठौर ने बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के 46 एएनएम के ट्रांसफर कर दिये थे. रविवार को दोनों पक्षों के बीच इस समस्या के समाधान के लिए समझौता वार्ता भी विफल रही, जिसके चलते अब कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन की बात कही है.

बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं का धर्ना प्रदर्शन

हाथरस: 46 हेल्थ वर्कर्स के स्थानान्तरण किए जाने के विरोध में बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन लगातार छठवें दिन भी जारी रहा. रविवार को बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन और सीएमओ के बीच समझौता वार्ता विफल रही. वहीं गुस्साए एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सोमवार से वह आमरण अनशन पर बैठेंगे.

बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन.

जानें क्या है पूरा मामला

  • पिछले दिनों सीएमओ बृजेश कुमार राठौर ने बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के 46 एएनएम के ट्रांसफर कर दिये थे.
  • पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि इन ट्रांसफरों को रद्द किया जाए.
  • इसी के चलते बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के कार्यकर्ता 18 जून से सीएमओ दफ्तर पर लगातार धरना दे रहे हैं.
  • गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सीएमओ दफ्तर पर नारेबाजी भी की.
  • रविवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता भी विफल रही.

हाथरस: 46 हेल्थ वर्कर्स के स्थानान्तरण किए जाने के विरोध में बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन लगातार छठवें दिन भी जारी रहा. रविवार को बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन और सीएमओ के बीच समझौता वार्ता विफल रही. वहीं गुस्साए एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सोमवार से वह आमरण अनशन पर बैठेंगे.

बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन.

जानें क्या है पूरा मामला

  • पिछले दिनों सीएमओ बृजेश कुमार राठौर ने बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के 46 एएनएम के ट्रांसफर कर दिये थे.
  • पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि इन ट्रांसफरों को रद्द किया जाए.
  • इसी के चलते बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के कार्यकर्ता 18 जून से सीएमओ दफ्तर पर लगातार धरना दे रहे हैं.
  • गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सीएमओ दफ्तर पर नारेबाजी भी की.
  • रविवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता भी विफल रही.

Intro:up_htc_besik helth varkar asociation v CMO ke bich varta vifal2019_up10028
एंकर- हाथरस में 46 हेल्थ वर्कर्स के स्थानान्तरण किए जाने के विरोध में बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन लगातार छठवे दिन भी जारी रहा।रविवार को एसडीएम, सीओ की मौजूदगी में बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन व सीएमओ के बीच समझौता वार्ता होनी थी जो विफल रही। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कल से वह आमरण अनशन शुरू करेंगे।


Body:वीओ1- पिछले दिनों सीएमओ हाथरस बृजेश कुमार राठौर ने 46 एएनएम के ट्रांसफर किए थे ।जिन्हें लेकर स्वास्थ्य महकमे में हलचल मची हुई है ।46 एएनएम के स्थानांतरण को रद्द करने की मांग को लेकर 18 जून से बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के पदाधिकारी कार्यकर्ता सीएमओ दफ्तर पर लगातार धरना दे रहे हैं। जिसमे प्रदेश के पदाधिकारी भी भाग ले रहे हैं।धरना प्रदर्शन के दौरान यह लोग 'नहीं चलेगा भ्रष्टाचार योगी जी की है सरकार'; भाग गया भाई भाग गया भ्रष्ठ सीएमओ भाग गया'जैसे नारे लगा रहे हैं। रविवार को बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सीएमओ डॉक्टर बृजेश राठौर के बीच इस समस्या के समाधान के लिए समझौता वार्ता होनी थी। एसडीएम सासनी हरि शंकर यादव और सीओ हाथरस रामशब्द की मौजूदगी में यह वार्ता बेनतीजा रही।जब एसडीएम से इस समझौता वार्ता के बारे में जानकारी चाही यो वह टाल गए।उन्होंने कहा कि वह बाईट नही दे सकते।
बाईट1- हरी शंकर यादव -एसडीएम, सासनी


Conclusion:वीओ2- समझौता वार्ता के दौरान हेल्थ वर्करों ने सीएमओ पर तमाम तरह के आरोप लगाए। बेसिक हेल्थ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय तिवारी ने कहा कि यह 46 ट्रांसफर नियम विरुद्ध है इसलिए यह कैंसिल होनी चाहिए लेकिन सीएमओ अपनी बात पर अड़े रहे ।श्री तिवारी ने उम्मीद जाहिर की स्वास्थ्य मंत्री इस मामले में जरूर कोई निर्णय लेंगे और हमें न्याय मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह आब कल से आमरण अनशन शुरू करेंगे।
बाईट2- धनंजय तिवारी -प्रदेश अध्यक्ष बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन
वीओ3- रविवार को बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन और सीएमओ के बीच चली समझौता वार्ता विफल रही। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनों के बीच चल रहा यह घमासान कब शांत होता है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.