हाथरस: जिले के हाथरस जंक्शन कोतवली इलाके के गांव हाजीपुर में बैंड की गाड़ी हाई टेंशन बिजली के तार से टकरा गई. जिसमें एक 14 वर्षीय नाबालिग बैंड कर्मी की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य बैंड कर्मी झुलस गया. इस हादसे से बारातियों में भगदड़ मच गई. झुलसे कर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बिजली करंट किशोर की मौत
हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव हाजीपुर में राधेश्याम के यहां उनकी बेटी की शादी थी बारात अलीगढ़ से आई थी. सोमवार की देर रात बारात चढ़ाई जा रही थी. तभी गांव में नीचे लटक रहे बिजली के तारों से बैंड की गाड़ी टकरा गई जिसमें कुछ बैंड कर्मी झुलस गये. वहीं एक नाबालिक 14 वर्षीय बैंड कर्मी हेमंत की करंट लगने से मौत हो गई. जबकि बैंड मालिक राजू घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
घर बिना बताए चला गया था भाई
मृतक हेमंत के भाई राधाकृष्ण ने बताया कि बैंड वाला उसके 14 साल के भाई को ले गया था. भाई ने घर पर कुछ नहीं बताया था.
बारातियों के धक्का मारने पर टकराई थी गाड़ी
बैंड मालिक राजू ने बताया कि हेमंत गाड़ी में बैठ गया था. नीचे तार देखकर मैंने गाड़ी रोक ली थी. लेकिन बारातियों ने धक्का मार दिया, जिससे गाड़ी में करंट फैल गया. करंट लगने से मैं बेहोश हो गया था. यह कोई पहली बार नहीं है जब बिजली के तारों के टकराने से बैंड बाजे वालों की गाड़ी में करंट दौड़ा हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं लेकिन लोग सबक नहीं लेते.
बिजली के तार से टकराई बैंड की गाड़ी, एक की मौत - हाथरस जंक्शन
यूपी के हाथरस जिले के हाथरस जंक्शन कोतवली इलाके के गांव हाजीपुर में बैंड की गाड़ी हाई टेंशन बिजली के तार से टकरा गई. जिसमें एक 14 वर्षीय नाबालिग बैंड कर्मी की मौत हो गई. जबकि बैंड मालिक राजू घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
हाथरस: जिले के हाथरस जंक्शन कोतवली इलाके के गांव हाजीपुर में बैंड की गाड़ी हाई टेंशन बिजली के तार से टकरा गई. जिसमें एक 14 वर्षीय नाबालिग बैंड कर्मी की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य बैंड कर्मी झुलस गया. इस हादसे से बारातियों में भगदड़ मच गई. झुलसे कर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बिजली करंट किशोर की मौत
हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव हाजीपुर में राधेश्याम के यहां उनकी बेटी की शादी थी बारात अलीगढ़ से आई थी. सोमवार की देर रात बारात चढ़ाई जा रही थी. तभी गांव में नीचे लटक रहे बिजली के तारों से बैंड की गाड़ी टकरा गई जिसमें कुछ बैंड कर्मी झुलस गये. वहीं एक नाबालिक 14 वर्षीय बैंड कर्मी हेमंत की करंट लगने से मौत हो गई. जबकि बैंड मालिक राजू घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
घर बिना बताए चला गया था भाई
मृतक हेमंत के भाई राधाकृष्ण ने बताया कि बैंड वाला उसके 14 साल के भाई को ले गया था. भाई ने घर पर कुछ नहीं बताया था.
बारातियों के धक्का मारने पर टकराई थी गाड़ी
बैंड मालिक राजू ने बताया कि हेमंत गाड़ी में बैठ गया था. नीचे तार देखकर मैंने गाड़ी रोक ली थी. लेकिन बारातियों ने धक्का मार दिया, जिससे गाड़ी में करंट फैल गया. करंट लगने से मैं बेहोश हो गया था. यह कोई पहली बार नहीं है जब बिजली के तारों के टकराने से बैंड बाजे वालों की गाड़ी में करंट दौड़ा हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं लेकिन लोग सबक नहीं लेते.