ETV Bharat / state

हाथरसः पशुपालन विभाग के 19 अधिकारियों ने गबन किया 19.45 लाख रुपये, वसूली के आदेश - animal husbandry department scam of rs 19.45 lakh

यूपी के हाथरस में पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान में वाहन किराया और डीजल भुगतान में लाखों रुपये का घोटाला किया है. जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के 19 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ 19. 45 लाख रुपये की वसूली के आदेश दिए है.

पशुपालन विभाग हाथरस.
पशुपालन विभाग में टीकाकरण अभियान में घोटाला.
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:09 PM IST

हाथरसः जिले में पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान के तहत वाहन किराए और डीजल में भुगतान को लेकर लाखों रुपये का घोटाला सामने आया है. दरअसल पशुपालन विभाग के 19 अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान में लगे वाहनों में 19.45 लाख रुपये का गबन कर डाला.

इसकी शिकायत जब जिलाधिकारी से की गई तो उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए थे. वहीं जांच के बाद कार्रवाई करते हुए जिला अधिकारी ने पशुपालन विभाग के 19 अधिकारियों और कर्मचारियों से 19.45 लाख रुपये वसूलने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है.

पशुपालन विभाग में टीकाकरण अभियान में घोटाला.

डीजल और किराया खर्च के भुगतान में किया गया घोटला
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एमएफडीसीपी के तहत गाड़ियों का किराया और डीजल, मानदेय, यात्रा भत्ता आदि के नाम पर फर्जी भुगतान करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी. शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की. जांच आख्या में डीएम ने सीडीओ को धनराशि के दुरूपयोग की स्थिति को स्पष्ट किए जाने के निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़ें- अब किसान घर बैठे पा सकेंगे योजनाओं की जानकारी, सरकार ने शुरू किया पोर्टल

अधिकारियों को माना गया उत्तरदायी
जांच के बाद रिपोर्ट में सामने आया कि वाहनों को किराए के रूप में 13.68 लाख तथा डीजल पर 5.77 लाख रुपये की सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया है. इस मामले में वर्ष 2008-09 से वर्ष 2017-18 तक के कार्यकाल में तैनात रहे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक लेखाकार को अनियमित भुगतान के लिए उत्तरदायी माना गया.

जांच कमेटी में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों से दुरुपयोग की गई धनराशि पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही इस मामले में 19 अधिकारियों और कर्मचारियों से 19. 45 लाख रुपये की वसूली किए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव पशुधन विभाग को पत्र भी लिखा है.

हाथरसः जिले में पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान के तहत वाहन किराए और डीजल में भुगतान को लेकर लाखों रुपये का घोटाला सामने आया है. दरअसल पशुपालन विभाग के 19 अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान में लगे वाहनों में 19.45 लाख रुपये का गबन कर डाला.

इसकी शिकायत जब जिलाधिकारी से की गई तो उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए थे. वहीं जांच के बाद कार्रवाई करते हुए जिला अधिकारी ने पशुपालन विभाग के 19 अधिकारियों और कर्मचारियों से 19.45 लाख रुपये वसूलने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है.

पशुपालन विभाग में टीकाकरण अभियान में घोटाला.

डीजल और किराया खर्च के भुगतान में किया गया घोटला
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एमएफडीसीपी के तहत गाड़ियों का किराया और डीजल, मानदेय, यात्रा भत्ता आदि के नाम पर फर्जी भुगतान करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी. शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की. जांच आख्या में डीएम ने सीडीओ को धनराशि के दुरूपयोग की स्थिति को स्पष्ट किए जाने के निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़ें- अब किसान घर बैठे पा सकेंगे योजनाओं की जानकारी, सरकार ने शुरू किया पोर्टल

अधिकारियों को माना गया उत्तरदायी
जांच के बाद रिपोर्ट में सामने आया कि वाहनों को किराए के रूप में 13.68 लाख तथा डीजल पर 5.77 लाख रुपये की सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया है. इस मामले में वर्ष 2008-09 से वर्ष 2017-18 तक के कार्यकाल में तैनात रहे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक लेखाकार को अनियमित भुगतान के लिए उत्तरदायी माना गया.

जांच कमेटी में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों से दुरुपयोग की गई धनराशि पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही इस मामले में 19 अधिकारियों और कर्मचारियों से 19. 45 लाख रुपये की वसूली किए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव पशुधन विभाग को पत्र भी लिखा है.

Intro:up_hat_01_district_collector_orders_recovery_of_Rs_19.45 _ lakh_against_embezzlement_against_19_officers_and_employees_of_animal_husbandry_department_pkg_7205410

एंकर- हाथरस में पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान के तहत वाहन किराए व डीजल में भुगतान को लेकर लाखों रुपए का घोटाला सामने आया है दरअसल पशुपालन विभाग के 19 अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान में लगे वाहनों में 19.45 लाख रुपए का गबन कर डाला इसकी शिकायत जब जिलाधिकारी को की गई तो जिलाधिकारी ने मामले की जांच की जांच के बाद कार्यवाही करते हुए जिला अधिकारी हाथरस ने पशुपालन विभाग के 19 अधिकारियों व कर्मचारियों पर गबन के मामले में कार्यवाही करते हुए 19.45 लाख रुपए वसूली के आदेश दिए हैं जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।


Body:वीओ- दरअसल आपको बता दें कि पशुपालन विभाग मैं वर्ष 2008 -09 से वर्ष 2017 -18 तक एनएफडीसीपी टीकाकरण अभियान मैं सरकारी धन के दुरुपयोग और घोर अनियमितताएं बरते जाने का मामला सामने आया है जिलाधिकारी ने इस मामले में 19 अधिकारियों व कर्मचारियों से 19. 45 लाख रुपए की वसूली किए जाने के निर्देश दिए हैं वहीं जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को प्रमुख सचिव पशुधन विभाग को पत्र भी लिखा है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एमएफडीसीपी के तहत गाड़ियों व डीजल ,मानदेय ,यात्रा भत्ता आदि के नाम पर फर्जी भुगतान व गवन की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की जांच आख्या में डीएम ने सीडीओ को धनराशि के दुरूपयोग की स्थिति को स्पष्ट किए जाने के निर्देश दिए थे जांच करने के बाद रिपोर्ट में सामने आया कि वाहनों की किराए के रूप में 13.68 लाख तथा डीजल पर 5.77 लाख रुपए की सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया है इस मामले में वर्ष 2008 -09 से वर्ष 2017 -18 तक के कार्यकाल में तैनात रहे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व सहायक लेखाकार को अनियमित भुगतान के लिए उत्तरदाई माना गया जांच कमेटी में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों से दुरुपयोग की गई धनराशि वध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है इस मामले में जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्मण ने प्रमुख सचिव पशुधन विभाग से जांच आख्या के आधार पर अधिकारियों व कर्मचारियों से शासकीय वसूली कराते हुए दंडात्मक कार्यवाही किए जाने के लिए पत्र भी लिखा है जिलाधिकारी द्वारा की गई गबन के मामले में इस कार्यवाही से पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।


बाइट- प्रवीण कुमार लक्षकार- जिलाधिकारी हाथरस।




Conclusion:हाथरस में पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान में वाहन किराया व डीजल भुगतान में लाखों रुपए का किया घोटाला, शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के 19 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ 19. 45 लाख रुपए की वसूली के दिए आदेश, जिलाधिकारी की कार्यवाही से पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में मची खलबली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.