हाथरस: पिछले दिनों जिला एवं सत्र न्यायालय से संबंधित थाना मुरसान को वाह्य न्यायालय सादाबाद से लिंक कर दिया गया है. इसकी जानकारी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को हुई तो वे अनशन पर बैठ गए. आंदोलनकारी अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक मुरसान थाना पुनः डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से संबद्ध नहीं किया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी जानकारी
- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत ने इस बारे में जानकारी दी.
- उन्होंने बताया कि मुरसान थाने को वाह्य न्यायालय सादाबाद भेज दिया गया है, इसलिए सब अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं.
- आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं ने अनशन और कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है, जिससे न्यायिक कामकाज प्रभावित हो रहा है.
- अधिवक्ताओं ने आगामी 14 दिसंबर की लोक अदालत का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
- लक्ष्मीकांत सारस्वत ने बताया कि हाईकोर्ट की पॉलिसी है कि सुलभ और सस्ता न्याय लोगों को मिले.
- थाना मुरसान हाथरस तहसील में पड़ता है और थाना मुरसान क्षेत्र के सारे काम हाथरस से ही होते हैं.
- हाईकोर्ट को भ्रमित रिपोर्ट देकर गलत निर्णय करा लिया गया है.
- उन्होंने कहा कि जब तक मुरसान थाने को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से संबद्ध नहीं किया जाएगा. यह आंदोलन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- CAB को पास कराने में दिखाई जल्दबाजी, महिला उत्पीड़न पर निष्क्रिय: मायावती