ETV Bharat / state

Hathras News: बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने पर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला - कनेक्शन काटे जाने पर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला

हाथरस में बिजली कनेक्शन काटे जाने पर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला समाजसेवी पानी की टंकी पर चढ़ गई. मौके पर मौजूद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने महिला को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नीचे नहीं उतरी. काफी देर बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद महिला टंकी से नीचे उतर आई.

पानी की टंकी पर चढ़ी महिला
पानी की टंकी पर चढ़ी महिला
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 6:56 PM IST

पानी की टंकी पर चढ़ी महिला

हाथरस: जिले में घास की मंडी इलाके में मंगलवार को एक महिला बिजली कनेक्शन काटे जाने और चोरी का मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद पानी की टंकी पर चढ़ गई. मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन महिला को समझाने की कोशिश में जुटा रहा. करीब ढाई घंटे चले हंगामें के बाद अधिकारियों से मिले आश्वासन मिलने पर महिला टंकी से नीचे उतर आई. यह महिला पहले भी पानी की टंकी पर चढ़ चुकी है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय लोगों के अनुसार कोतवाली सदर क्षेत्र के लाला का नगला में समाजसेवी सुनीता सिंह का मकान है. सुनीता का आरोप है कि वह इस मकान में नहीं रहती नहीं हैं. जबकि बिजली विभाग ने उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया और बिजली चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया. इसी को लेकर सुनीता देवी ने अपनी नाराजगी जताई और कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई. सूचना पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की नसेनी पहुंच गई. लोगों के पहुंचने पर सुनीता देवी ने कहा कि अगर किसी ने ऊपर चढ़ने की कोशिश की तो वह ऊपर से कूद जाएंगी. सुनीता देवी के हलचल करने पर मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ शोर मचाने लगी. ढाई घंटे से अधिक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह से मौके पर लोगों की भीड़ जमा रही. वहीं, आगरा रोड पर घंटों जाम भी बना रहा.

पीड़िता सुनीता सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने और बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज थी. इसी कारण से वह मंगलवार दोपहर पानी की टंकी पर चढ़ गई. अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी. सुनीता सिंह ने आगे कहा कि भ्रष्टाचारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती है. पिछले 5 महीने से नगरपालिका ने परेशान कर रहे थे और अब बिजली विभाग वाले परेशान कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह चोरी का टैग लेकर नहीं जी सकती, उन्हें मरना मंजूर है.

सीओ आरके बाजपेई ने टंकी पर चढ़ी सुनीता देवी से नीचे उतरने का आग्रह किया लेकिन वह नीचे नहीं उतरी थी. एसडीएम सदर राजकुमार सिंह ने बताया कि महिला बिजली विभाग से संबंधित मामले को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी थी. अब उन्हें नीचे उतार लिया गया है. मामले की जांच कराई जाएगी जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं:बसंती नहीं पुलिस के लिए वीरू चढ़ा पानी की टंकी पर, बोला- न्याय नहीं तो जिंदगी नहीं

पानी की टंकी पर चढ़ी महिला

हाथरस: जिले में घास की मंडी इलाके में मंगलवार को एक महिला बिजली कनेक्शन काटे जाने और चोरी का मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद पानी की टंकी पर चढ़ गई. मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन महिला को समझाने की कोशिश में जुटा रहा. करीब ढाई घंटे चले हंगामें के बाद अधिकारियों से मिले आश्वासन मिलने पर महिला टंकी से नीचे उतर आई. यह महिला पहले भी पानी की टंकी पर चढ़ चुकी है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय लोगों के अनुसार कोतवाली सदर क्षेत्र के लाला का नगला में समाजसेवी सुनीता सिंह का मकान है. सुनीता का आरोप है कि वह इस मकान में नहीं रहती नहीं हैं. जबकि बिजली विभाग ने उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया और बिजली चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया. इसी को लेकर सुनीता देवी ने अपनी नाराजगी जताई और कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई. सूचना पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की नसेनी पहुंच गई. लोगों के पहुंचने पर सुनीता देवी ने कहा कि अगर किसी ने ऊपर चढ़ने की कोशिश की तो वह ऊपर से कूद जाएंगी. सुनीता देवी के हलचल करने पर मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ शोर मचाने लगी. ढाई घंटे से अधिक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह से मौके पर लोगों की भीड़ जमा रही. वहीं, आगरा रोड पर घंटों जाम भी बना रहा.

पीड़िता सुनीता सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने और बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज थी. इसी कारण से वह मंगलवार दोपहर पानी की टंकी पर चढ़ गई. अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी. सुनीता सिंह ने आगे कहा कि भ्रष्टाचारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती है. पिछले 5 महीने से नगरपालिका ने परेशान कर रहे थे और अब बिजली विभाग वाले परेशान कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह चोरी का टैग लेकर नहीं जी सकती, उन्हें मरना मंजूर है.

सीओ आरके बाजपेई ने टंकी पर चढ़ी सुनीता देवी से नीचे उतरने का आग्रह किया लेकिन वह नीचे नहीं उतरी थी. एसडीएम सदर राजकुमार सिंह ने बताया कि महिला बिजली विभाग से संबंधित मामले को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी थी. अब उन्हें नीचे उतार लिया गया है. मामले की जांच कराई जाएगी जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं:बसंती नहीं पुलिस के लिए वीरू चढ़ा पानी की टंकी पर, बोला- न्याय नहीं तो जिंदगी नहीं

Last Updated : Jan 31, 2023, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.