हाथरस: उत्तर प्रदेश के जिलों में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल हड़ताल कर रहे हैं. प्रशासन ने लेखपालों पर सरकार की सख्ती के चलते अब कार्रवाई शुरू कर दी है. हाथरस में डीएम ने कार्रवाई करते हुए पदाधिकारियों समेत 18 लेखपालों को निलंबित कर दिया है. वहीं मथुरा में एक लेखपाल को निलंबित किया गया है.
हाथरस में लेखपालों का प्रदर्शन
- पिछले एक पखवाड़े से अपनी मांगों को लेकर लेखपालों द्वारा कलम बंद कर हड़ताल की जा रही है.
- पहले लेखपाल तहसील स्तर पर आंदोलन कर रहे थे.
- इसके बाद जिला स्तर पर अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए लेखपालों ने हड़ताल कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
- लेखपाल अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व हड़ताल कर रहे हैं.
हाथरस में लेखपालों पर कार्रवाई
- पिछले दिनों इस आंदोलन को सरकार द्वारा अवैध घोषित कर दिया गया.
- प्रशासन ने हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपालों पर एस्मा भी लगा दिया.
- हाथरस में शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर रहे 18 लेखपालों को निलंबित कर दिया है.
- 146 लेखपालों का वेतन जिलाधिकारी द्वारा रोक दिया गया है.
मथुरा में लेखपालों पर कार्रवाई
- मथुरा में प्रशासन द्वारा लेखपालों के ऊपर कार्रवाई की गई है.
- 266 लेखपालों को नोटिस जारी किया गया है तो वहीं एक लेखपाल को निलंबित किया गया है.
- विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर बीते 10 दिसंबर से लेखपाल कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
- जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से लेखपालों में खलबली मची हुई है.
ये भी पढ़ें- हाथरस : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू हुआ सेनेटरी पैड प्लांट
लेखपाल यहां हड़ताल पर हैं और कल यहां इनसे वार्ता की गई थी. उनको समझाया भी गया था, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने हड़ताल खत्म नहीं की. इस कारण 18 लेखपालों का निलंबन किया गया है, जिसमें पदाधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा 146 लेखपालों का वेतन रोका गया है.
-प्रवीण कुमार लक्षकार, डीएम, हाथरस