हाथरस: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने जिले के शातिर अपराधी को उसके घर गिरफ्तार किया है. इसका लंबा आपराधिक इतिहास है. यह पहले भी हत्या, सट्टा व नशीले पदार्थ के कारोबार सहित कई गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है.
सट्टा माफिया गिरफ्तार
हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल हिस्ट्रीशीटर सट्टा माफिया चतुर्भुज गुप्ता उर्फ चतुरा अपने घर से सट्टा लगवा रहा है. इस सूचना पर वह तलाशी वारंट लेकर चतुरा के घर दबिश देने पहुंच गए. वहां पर पुलिस ने दो व्यक्तियों रनवीर व शिवम को सट्टा लगाते हुए धर दबोचा. इसके साथ ही चतुरा को सट्टा लगवाते हुए, उसके घर सिद्धार्थ नगर से गिरफ्तार किया है.
अपराधी पर दर्ज हैं 36 मुकदमे
चतुरा पर हत्या, सट्टा, जुआ सहित अन्य गंभीर अपराधों में 36 मुकदमे दर्ज हैं. उसके पास से सट्टा पर्चा, तख्ती, बाल पेन और 22,400 रुपये बरामद हुए हैं. चतुरा पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि शहर और जिले में सट्टा बड़ी समस्या है. पुलिस ने सट्टेबाजी से संबंधित चतुर्भुज गुप्ता उर्फ चतुरा की गिरफ्तारी की है. इसके पास सट्टा पर्ची और पैसे बरामद हुए हैं. इस पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. यह टॉप 10 अपराधियों में शामिल था. यह माफिया के रूप में चिन्हित है. जिले के टॉप 10 अपराधी एवं सट्टा माफिया चतुरा के पकड़े जाने से पुलिस को बड़ी राहत मिली है.