हाथरस : हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के नगला चौबे नई बस्ती में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई. छात्रा अपने भाई के साथ साइकिल पर बैठकर स्कूल जा रही थी. माना जा रहा है कि सड़क जर्जर होने की वजह से साइकिल और ट्रैक्टर, दोनों असंतुलित हुए, जिस वजह से यह हादसा हो गया.
नौ साल की तमन्ना भाई से साथ निकली थी
ढकपुरा के रहने वाले संजय सैनी की 9 साल की बेटी तमन्ना सुरजोबाई बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. शुक्रवार को वह अपने 12 साल के भाई के साथ साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी. जब दोनों नगला चाबी नई बस्ती पहुंचे, तभी एक ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में भाई तो छिटककर दूर गिर गया, लेकिन तमन्ना ट्रैक्टर के ट्राली के पहिए के नीचे आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. क्योंकि हादसा गांव की नजदीक का हुआ था तो कुछ ही समय में तमाम लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.
हादसे के बाद चार घंटे तक चला हंगामा
इकट्ठा हुए लोगों ने ट्रैक्टर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इन्हें रोक लिया. जर्जर सड़क ठीक करने की मांग को लेकर लोगों ने काफी देर तक शव को मौके से नहीं हटाने दिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर जैसे-तैसे मामला शांत हुआ. इस बीच करीब चार घंटे तक लोग शव लेकर लोग मौके जमे रहे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इधर छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एसएचओ सतेंद्र सिंह राघव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लिया है.
यह भी पढ़ें : Watch: हाथरस में चलती कार बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू