हाथरस: कोतवाली इलाके में गांव नया नगला के पास बाइक पर लोहे का पलंग ले जा रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाथरस:बिजली के झूलते तार की चपेट में आने से युवक की मौत - लोकल न्यूज
हाथरस में बिजली विभाग की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिले में जगह-जगह तार झूलते हुए देखे जा सकते हैं. इसके चलते मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई. युवक रास्ते में झूलते हुए बिजली के तार की चपेट में आ गया था. करंट लगने से युवक की मौत हो गयी.
करंट लगने से युवक की मौत
हाथरस: कोतवाली इलाके में गांव नया नगला के पास बाइक पर लोहे का पलंग ले जा रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Intro:Up_Hathras_9April2019_Jhulte Bijli Ke Tar Ki Chpet Me Aane Se Yuvak Ki Maut
एंकर- हाथरस गेट कोतवाली इलाके में गांव नया नगला के पास बाइक पर लोहे का पलंग ले जा रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पिता ,पुत्र बाइक पर रखकर लोहे का पलंग ठीक कराने के लिए शहर आ रहे थे ।तभी झूलते बिजली के तारों से पलंग के टच होने से बेटी की मौत हो गई ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Body:वीओ1- गांव गढ़ी नंदराम के विजयवीर सिंह अपने 20 साल के बेटे सत्येंद्र के साथ बाइक पर लोहे का पलंग ठीक कराने के लिए शहर आ रहे थे ।जब यह लोग गांव नया नगला के पास थे तभी बिजली के झूलते तारों से लोहे का पलंग टच हो गया। जिसमें सत्येंद्र के करंट लग गया। सत्येंद्र को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की चचेरे भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उसके चाचा और भाई बाइक से पलंग लेकर आ रहे थे तभी बिजली के झूलते तार से पलंग से टच हो गया। एक ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि तार इतने नीचे थे कि बाइक पर चल रहे लोगों का सिर भी टकरा सकता था ।उसने बताया कि इस घटना के बाद बिजली विभाग ने आनन-फानन में तार को खींच कर ऊंचा कर दिया है।
बाइट-1 धर्मेंद्र- मृतक का चचेरा भाई
बाइट2-राजकुमार -ग्रामीण
Conclusion:वीओ2- करंट लगने से सतेंद्र की मौत होने से उसके परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। उसके भाई बहनों का रो- रो कर बुरा हाल है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि युवक जब अस्पताल लाया गया था तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
बाइट3- डा. जेके मल्होत्रा- चिकित्सक जिला अस्पताल ,हाथरस
एंकर- हाथरस गेट कोतवाली इलाके में गांव नया नगला के पास बाइक पर लोहे का पलंग ले जा रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पिता ,पुत्र बाइक पर रखकर लोहे का पलंग ठीक कराने के लिए शहर आ रहे थे ।तभी झूलते बिजली के तारों से पलंग के टच होने से बेटी की मौत हो गई ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Body:वीओ1- गांव गढ़ी नंदराम के विजयवीर सिंह अपने 20 साल के बेटे सत्येंद्र के साथ बाइक पर लोहे का पलंग ठीक कराने के लिए शहर आ रहे थे ।जब यह लोग गांव नया नगला के पास थे तभी बिजली के झूलते तारों से लोहे का पलंग टच हो गया। जिसमें सत्येंद्र के करंट लग गया। सत्येंद्र को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की चचेरे भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उसके चाचा और भाई बाइक से पलंग लेकर आ रहे थे तभी बिजली के झूलते तार से पलंग से टच हो गया। एक ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि तार इतने नीचे थे कि बाइक पर चल रहे लोगों का सिर भी टकरा सकता था ।उसने बताया कि इस घटना के बाद बिजली विभाग ने आनन-फानन में तार को खींच कर ऊंचा कर दिया है।
बाइट-1 धर्मेंद्र- मृतक का चचेरा भाई
बाइट2-राजकुमार -ग्रामीण
Conclusion:वीओ2- करंट लगने से सतेंद्र की मौत होने से उसके परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। उसके भाई बहनों का रो- रो कर बुरा हाल है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि युवक जब अस्पताल लाया गया था तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
बाइट3- डा. जेके मल्होत्रा- चिकित्सक जिला अस्पताल ,हाथरस