हाथरस: जिले में राजस्थान से आने वाले प्रवासी मजदूरों को प्रदेश के विभिन्न भागों में भेजने के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन को करीब दस हजार प्रवासी मजदूरों की लिस्ट मिली थी. इसेके अलावा पैदल और अन्य माध्यमों से आने वाले लोगों को भी इस सेंटर से उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है.
मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सैंकड़ों बसें लगाई गई हैं. एडीएम जे.पी.सिंह ने बताया कि राजस्थान से दस हजार प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना मिली थी. तीन दिन में अब तक 145 बसों से 5,579 लोग आ चुके हैं. हमने 224 बसों से 9,210 लोगों को रवाना किया है. इनमें 3,631 वो लोग शामिल हैं जो या तो पैदल चल रहे थे या फिर असुरक्षित वाहनों से दूसरे शहरों और राज्यों से अपने घर लौट रहे थे.
एडीएम ने बताया कि मिली लिस्ट के मुताबिक 50 फीसदी से अधिक लोग यहां से आकर जा चुके हैं. इस काम में अभी दो से चार दिन और लग सकते हैं. राजस्थान और अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का कहना है की वह जहां पर काम करते थे अब उनका वहां कोई ठिकाना नहीं था इसलिए घर जा रहे हैं.