ETV Bharat / state

फूड पॉइजनिंग से 7 बीमार, अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : May 27, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:06 PM IST

यूपी के हाथरस जिले में फूड पॉइजनिंग के चलते 7 लोग बीमार पड़ गए. जिन्हे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव नगला में कुछ लोगों ने रात में मूंग की दाल खाई थी. सुबह उठने पर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसपर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

फूड पॉइजनिंग से 7 बीमार.
फूड पॉइजनिंग से 7 बीमार.

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले के एक गांव में रात का खाना खाने के बाद 7 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बीती रात हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव नगला में कुछ लोगों ने मूंग की दाल खाई थी. सुबह उठने पर उन लोगों के सिर में दर्द और आंखों में जलन के साथ चक्कर आने लगे. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. बीमार लोगों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल है. एक साथ 7 लोगों के अचेत अवस्था में आने से लोगों में हड़कंप मच गया.

सिर दर्द के साथ छाई बेहोशी
बीमार अनु ने बताया कि रात को खाने में बाजार से लाई मूंग की दाल बनाई थी. इस दौरान सब खाना खाकर सो गए थे और सुबह उठने पर सिर दर्द-आंखों में जलन जैसा महसूस होने लगा. साथ में चक्कर भी आने लगा.

अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर रमेश बाबू ने बताया सस्पेक्टेड पॉइजनिंग का केस है. अस्पताल में 7 लोग लाए गए हैं. जिन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जब लोगों के बीमार होने की जानकारी थाना हाथरस गेट पुलिस को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसएचओ गांव पहुंचे और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढे़ं- कोरोना को हराने के लिए काढ़ा और योग का सहारा, क्या कहते हैं आयुर्वेदिक चिकित्सक

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले के एक गांव में रात का खाना खाने के बाद 7 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बीती रात हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव नगला में कुछ लोगों ने मूंग की दाल खाई थी. सुबह उठने पर उन लोगों के सिर में दर्द और आंखों में जलन के साथ चक्कर आने लगे. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. बीमार लोगों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल है. एक साथ 7 लोगों के अचेत अवस्था में आने से लोगों में हड़कंप मच गया.

सिर दर्द के साथ छाई बेहोशी
बीमार अनु ने बताया कि रात को खाने में बाजार से लाई मूंग की दाल बनाई थी. इस दौरान सब खाना खाकर सो गए थे और सुबह उठने पर सिर दर्द-आंखों में जलन जैसा महसूस होने लगा. साथ में चक्कर भी आने लगा.

अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर रमेश बाबू ने बताया सस्पेक्टेड पॉइजनिंग का केस है. अस्पताल में 7 लोग लाए गए हैं. जिन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जब लोगों के बीमार होने की जानकारी थाना हाथरस गेट पुलिस को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसएचओ गांव पहुंचे और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढे़ं- कोरोना को हराने के लिए काढ़ा और योग का सहारा, क्या कहते हैं आयुर्वेदिक चिकित्सक

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.