हाथरसः जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके के सादतपुर गांव में दीवार गिरने से मलबे में 7 लोग दब गए. आनन-फानन में सभी को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें हॉयर सेंटर भेजा गया है.
ऐसे हुआ हादसा
बृहस्पतिवार को गांव सादतपुर में एक परिवार के कुछ लोग बैठ कर बातों में मशगूल थे. इसी दौरान एक मकान की चारदीवारी अचानक भरभरा कर गिर गई. जिसके नीचे दबने से पांच महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए. दीवार गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां सभी की मलहम पट्टी करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद जिला अस्पताल ने सभी को अच्छे इलाज के लिए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया. घायलों में दो महिला प्रेगनेंट भी थी.
इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे
परिजन जय प्रकाश गौतम ने बताया कि करीब नौ फुट ऊंची दीवार अचानक से गिर गई. जिसके नीचे सात लोग दब गए. उन्होंने बताया कि बारिश पड़ने की वजह से ये दीवार गिरी. परिवार के लोग बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को अलीगढ़ ले गए हैं.