हाथरस: रक्षाबंधन का पावन पर्व पूरे भारत देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं त्योहार के चलते सड़कों पर भारी भीड़ से जाम की समस्या लोगों के सामने आ रही है.हाथरस में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 60 कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई है. व्यस्त चौराहों पर जहां हर त्योहार पर जाम लगता था. आज वहां जाम की समस्या बिल्कुल नहीं है आम जनता ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की इस पहल को काफी सराहा है.
क्या है पहल:
- रक्षाबंधन का त्यौहार आज पूरे भारत देश में मनाया जा रहा है, त्योहार के चलते सड़कों पर भारी भीड़ भाड़ होती है.
- वाहनों की अधिक संख्या के कारण अक्सर शहर के मुख्य व व्यस्ततम चौराहों पर जाम की समस्या से लोग परेशान हो जाते हैं
- हाथरस के सासनी कस्बे से NH93 गुजरता है जिसमें कई व्यस्त और मुख्य चौराहे हैं जहां त्योहारों के कारण वाहनों की संख्या बढ़ जाती है.
- इसदिन जब पुलिस ना काम आई तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 60 कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और मार्ग पर लगे जाम को खुलवाने के लिए जुट गए.
- जनता ने इन कार्यकर्ताओं के जज्बे को सलाम किया है.
विगत वर्षों से सासनी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की भारी समस्या उत्पन्न हो जाती थी, इसदिन राखी बांधने जा रही बहनों को जाम में बिताना पड़ता था. इससे निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने बैठक बुलाकर निर्णय लिया और 60 कार्यकर्ता सड़कों पर उतारे गए जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा सके. हम लोग हर वर्ष रक्षाबंधन के त्यौहार पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में और मजबूती से काम करेंगे जिससे लोगों को समस्या ना हो.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना है.
रविकांत शर्मा,कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ