हाथरस: जिले की हसायन कोतवली इलाके में बस्तोई रेलवे ट्रेक के नजदीक बम्बे में भारी मात्रा में देसी शराब की बोतलें मिली हैं. बम्बे में शराब मिलने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस आस-पास की क्षेत्र में इसकी मुनादी कर रही है कि लावारिस पड़ी शराब का कोई सेवन न करें वह जहर है.
अलीगढ़ में हो चुकी हैं करीब 100 लोगों की मौत
दरअसल, पिछले दिनों अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इस संबंध में शराब माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है. कुछ शराब माफिया यह शराब नहर और बम्बे में डाल रहे हैं, जिन्हें पीने से अलीगढ़ के जवां क्षेत्र में कुछ भट्टा कर्मियों की मौत भी हुई थी.
बम्बे में मिले करीब 500 देसी शराब के क्वार्टर
हाथरस में भी बस्तोंई के पास बम्बे में देसी शराब के क्वार्टर मिले हैं, जिनकी संख्या अभी तक 528 बताई जा रही है. इस शराब का कोई सेवन ना करें इसके लिए पुलिस गांव-गांव जाकर एनाउंसमेंट भी कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह शराब कुछ ग्रामीणों ने भी न ले ली हो और वह कहीं इसका सेवन न कर लें.
इसे भी पढ़ें- Aligarh : नहर में फेंकी गयी शराब को भट्टा मजदूरों ने पिया, 7 की मौत, आधा दर्जन गंभीर
सीओ गांव-गांव जाकर कर रहे अनाउंसमेंट
सीओ सुरेंद्र सिंह गांव-गांव जाकर लोगों के बता रहे हैं कि आप अपने परिचितों को संदेश दे और खेतों में काम करने वालों को बताए कि लावारिस पड़ी शराब का कतई सेवन न करें. वह जहर है वह आपके लिए जानलेवा है. उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. जो विश्वास पर्ची आप को दी गई है उस पर लिखे नंबर पर तत्काल सूचने दें.