ETV Bharat / state

हाथरस: 500 बाल स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला. इस पथ संचलन में 500 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए.

etv bharat
बाल स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन.
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:36 PM IST

हाथरस: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने नगर में विशाल पथ संचलन निकाला. चंदन, तिलक लगाकर और हाथों में दंड लेकर समान गति से पंक्तिबद्ध होकर चल रहे बाल स्वयंसेवक सभी के आकर्षण का केंद्र रहे. इन्हें देखने के लिए काफी लोग इकट्ठा हो गए. यह पथ संचलन कलेक्ट्रेट से शुरू होकर पंजाबी मार्केट, गुड़हाई बाजार, लोहट बाजार, सादाबाद गेट, आगर रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर आगरा मार्ग पर समाप्त हुआ.

बाल स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन.

संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने बताया कि स्वयंसेवकों की शाखाएं लगती हैं. यह स्वयंसेवकों का शक्ति प्रदर्शन है. जिसे बाल संचलन बोलते हैं. इसका रूट साढ़े तीन किलोमीटर लंबा है. इसमें कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के बाल स्वयंसेवक शामिल हुए हैं. इनकी संख्या करीब 500 है. उन्होंने बताया कि यह पथ संचलन वर्ष भर में दो-तीन बार निकाला जाता है.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर: ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत

हाथरस: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने नगर में विशाल पथ संचलन निकाला. चंदन, तिलक लगाकर और हाथों में दंड लेकर समान गति से पंक्तिबद्ध होकर चल रहे बाल स्वयंसेवक सभी के आकर्षण का केंद्र रहे. इन्हें देखने के लिए काफी लोग इकट्ठा हो गए. यह पथ संचलन कलेक्ट्रेट से शुरू होकर पंजाबी मार्केट, गुड़हाई बाजार, लोहट बाजार, सादाबाद गेट, आगर रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर आगरा मार्ग पर समाप्त हुआ.

बाल स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन.

संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने बताया कि स्वयंसेवकों की शाखाएं लगती हैं. यह स्वयंसेवकों का शक्ति प्रदर्शन है. जिसे बाल संचलन बोलते हैं. इसका रूट साढ़े तीन किलोमीटर लंबा है. इसमें कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के बाल स्वयंसेवक शामिल हुए हैं. इनकी संख्या करीब 500 है. उन्होंने बताया कि यह पथ संचलन वर्ष भर में दो-तीन बार निकाला जाता है.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर: ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत

Intro:
up_hat_04_movement_of_child_volunters_pkg_up10028
एंकर-हाथरस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने नगर में विशाल पथसंचलन निकाला गया । चंदन तिलक लगाकर और हाथों में दंड लेकर चल समान गति से पंक्तिबद्ध होकर चल रहे बाल स्वयंसेवक सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।


Body:वीओ1-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों का पथसंचलन कलेक्ट्रेट से शुरू होकर पंजाबी मार्केट ,गुड़हाई बाजार ,लोहट बाजार , सादाबाद गेट ,अगर रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर आगरा मार्ग पर समापन हुआ। संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने बताया कि स्वयं सेवकों की शाखाएं लगती है।यह स्वयंसेवकों का शक्ति प्रदर्शन है। जिससे बाल संचलन बोलते हैं। इसका रूट साडे तीन किलोमीटर लंबा है ।जिसमें कक्षा 5 से लेकर 8 तक के बाल स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। इनकी संख्या करीब 500 है।उन्होंने बताया कि यह पथ संचलन वर्ष भर में दो तीन बार निकाला जाता है।
बाईट-धर्मेंद्र-जिला प्रचारक




Conclusion:वीओ2-समापन सत्र में बाल स्वयंसेवकों को बताया गया कि आप सभी भारत का भविष्य है। भारतमाता की सेवा करने के लिये हमें संस्कारवान एवँ शिक्षत बनना होगा। खूब मन लगाकर पढे और अच्छी योग्यता अर्जित करें,लेकिन संघ की शाखा अवश्य जाये।शाखा में हम संस्कार के साथ ही राष्टप्रेम सीखते है।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.