हाथरस: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते कोरोना का संकट गहरा गया है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को एक ही परिवार के 10 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पढ़ें पूरा मामला
दरअसल, एक हफ्ते पूर्व एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथरस से नोएडा जेपी हॉस्पिटल कैंसर की दवा लेने के लिए गए थे, जिसके बाद वह हाथरस वापस लौटे तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. दो दिन बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें अलीगढ़ के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया और उनके परिवार के 27 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया और सभी का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा था. सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद परिवार के 27 सदस्यों में से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं. सभी 10 मरीजों को मुरसान के एल-1 हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने इन्हें पेड क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया था. एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या नौ से बढ़कर 19 हो गई है. इसमें चार तबलीगी जमात से थे, जो इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. उनको अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है.
ज्ञानेंद्र अग्रवाल जो कैंसर से पीड़ित थे. वह नोएडा से कीमोथेरेपी करा कर जेपी हॉस्पिटल से आए थे. उनके घर के सारे सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया था और फिर उनका सैंपल लिया गया था. सैंपलिंग में उनके परिवार के 10 लोग पॉजिटिव पाए हैं, जिसमें से चार बच्चे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि उनके परिवार द्वारा कहीं न कहीं निश्चित रूप से लापरवाही बरती गई है.
-बृजेश राठौर, सीएमओ