हरदोई: रिश्तेदारी में आए उन्नाव जिले के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक का रिश्तेदार महिला से किसी बात पर बहस हुई थी. कहासुनी के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है कि महिला और युवक के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था और देनदारी से बचने के लिए झगड़े के बाद महिला ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने के प्रयास में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी पहलुओं की जांच कर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला मल्लावां कोतवाली इलाके के शहाबुद्दीन पुर गांव का है. उन्नाव जिले के कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव का रहने वाला राजेश (30 वर्ष) मंगलवार रात अपनी रिश्तेदारी में आया था. बताया जा रहा है कि वह रात में दीवार फांद कर घर के अंदर घुस रहा था. इस दौरान निर्मला नाम की महिला ने उसका विरोध किया. घर के अंदर दाखिल होने के बाद संदिग्ध हालत में उसकी गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के शव के पास एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला का राजेश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद राजेश ने तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
परिजनों का आरोप लेनदेन के विवाद में हुई हत्या
मृतक राजेश के भाई सुरेश का आरोप है कि उसके भाई का निर्मला नाम की महिला के साथ रुपयों का लेनदेन था. निर्मला ने रुपये की देनदारी से बचने के लिए उसने उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या और आत्महत्या के मामले में उलझी इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.