हरदोई: जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही से जान गंवाने का यह मामला थाना अतरौली इलाके के मोहम्मदपुर गांव का है. जहां 35 वर्षीय वीरपाल अपने मवेशियों के लिए सड़क किनारे पेड़ों से बांस में हंसिया बांधकर पत्ते तोड़ रहा था, तभी पेड़ के पास से निकले हाई टेंशन तार में बांस छू जाने के कारण बुरी तरह झुलस गया. विद्युत पोल की जगह बिजली विभाग ने हाई टेंशन लाइन का इंसुलेटर पेड़ में ही बांध रखा था.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के अतरौली थाना क्षेत्र का है.
- विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते 35 वर्षीय वीरपाल की जान चली गई.
- घटना की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
- बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी भी की.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
पढ़े-बस्ती: अभियंताओं ने किया प्रदर्शन, विद्युत कर्मचारी प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग
हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हुई है. इस मामले में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के द्वारा जो तहरीर दी जाएगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक