हरदोई: महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से संबंधित शिकायतें सुनीं और कई समस्याओं का निस्तारण भी किया. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग लगातार प्रयास कर रहा है और साथ ही बालिकाओं और महिलाओं का शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए सरकार ने तमाम योजनाएं संचालित भी की हैं.
- यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल ने महिलाओं से संबंधित शिकायतें सुनीं.
- इस दौरान उन्होंने 9 शिकायतों में से दो शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए.
महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा पूर्ण रूप से कर रहा है और जहां तक महिलाओं के उत्पीड़न की बात है, तो महिलाओं का उत्पीड़न कम होता जा रहा है. वहीं महिलाओं की शिकायतों में दिन पर दिन कमी भी आई है.
रश्मि जायसवाल, सदस्य, यूपी महिला आयोग
पढ़ें: हरदोई में सैनिक सम्मेलन का आयोजन, पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित