ETV Bharat / state

देवर ने की भाभी की हत्या, भतीजे को किया लहूलुहान - महिला की हत्या

हरदोई में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. देवर ने जमीन और संपत्ति के विवाद को लेकर भाभी की हत्या कर दी. साथ ही भतीजे को जान से मारने के प्रयास में लहूलुहान कर दिया. वहीं, मृतिका की बेटी किसी तरह जान बचाकर भाग निकली.

जांच करती पुलिस.
जांच करती पुलिस.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:37 PM IST

हरदोई: जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. देवर ने जमीन और संपत्ति के विवाद को लेकर भाभी की हत्या कर दी. साथ ही भतीजे को जान से मारने के प्रयास में लहूलुहान कर दिया. वहीं, मृतिका की बेटी छत ही छत कूदकर जान बचाकर भाग निकली. उसने आस पड़ोसियों को सूचना दी. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल पर एसपी अनुराग वत्स के साथ ही अन्य पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू कर दी.

जानकारी देते एसपी.
जमीन विवाद में दिया वारदात को अंजाम

कोतवाली शहर इलाके के रेलवे गंज का एक दिल दहला देने वाला मामला संज्ञान में आया है. यहां के रहने वाले गौरव गुप्ता नाम के एक युवक ने जमीन-जायजाद के विवाद को लेकर अपनी भाभी स्नेहलता गुप्ता को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. वहीं, भतीजे तुषार गुप्ता को जान से मारने की नियत से उसके ऊपर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. हालांकि, गोली युवक के कान को छूकर निकल गई. गोली निशाने पर न लगने के बाद आरोपी ने बांके से प्रहार किया. इससे भतीजा बुरी तरह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. आरोपी मृतिका की बेटी को अपना शिकार बना पाता, तब तक वह वहां से भाग निकली. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बच्ची बोली, नहीं उठा 112 नंबर

ईटीवी भारत की टीम ने जब मौके पर जाकर मृतिका की बेटी से बात की तो उसने इस पूरी वारदात की जानकारी दी. आंखों में आंसू लिए फूट-फूटकर रो रही बच्ची काव्यांशी गुप्ता ने कहा कि वह अपने स्कूल का होमवर्क कर रही थी. तभी उसके चाचा गौरव उसकी मां स्नेहलता और उसके भाई तुषार से बंटवारे और वसीहत की बात करने लगे. इतने में ही काव्यांशी ने गोली चलने की आवाज सुनी, तो उसने देखा कि उसके भाई के कान में गोली लगी है. काव्यांशी ने बताया कि जब उसकी मां अपने बेटे को बचाने पहुंची तो चाचा ने धारदार हथियार से मां को मारना शुरू कर दिया. इस सबसे सहमी वह अपनी जान बचाने के लिए अपनी छत से कूदकर दूसरे की छत पर चली गई. काव्यांशी ने कहा कि इस सब के बीच उसने कई बार 112 नंबर पर डायल किया, लेकिन फोन नहीं उठा.

पढ़ें: हरदोई: उधारी को लेकर हुई बहस, दुकानदार ने युवक पर फेंका खौलता तेल

एसपी अनुराग वत्स के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व सीओ सिटी सहित कोतवाली शहर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. परिजनों से बातकर तथ्य जानें. हालांकि, आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने कहा कि मामले की विधिवत जानकारी कर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जाएगा.

हरदोई: जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. देवर ने जमीन और संपत्ति के विवाद को लेकर भाभी की हत्या कर दी. साथ ही भतीजे को जान से मारने के प्रयास में लहूलुहान कर दिया. वहीं, मृतिका की बेटी छत ही छत कूदकर जान बचाकर भाग निकली. उसने आस पड़ोसियों को सूचना दी. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल पर एसपी अनुराग वत्स के साथ ही अन्य पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू कर दी.

जानकारी देते एसपी.
जमीन विवाद में दिया वारदात को अंजाम

कोतवाली शहर इलाके के रेलवे गंज का एक दिल दहला देने वाला मामला संज्ञान में आया है. यहां के रहने वाले गौरव गुप्ता नाम के एक युवक ने जमीन-जायजाद के विवाद को लेकर अपनी भाभी स्नेहलता गुप्ता को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. वहीं, भतीजे तुषार गुप्ता को जान से मारने की नियत से उसके ऊपर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. हालांकि, गोली युवक के कान को छूकर निकल गई. गोली निशाने पर न लगने के बाद आरोपी ने बांके से प्रहार किया. इससे भतीजा बुरी तरह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. आरोपी मृतिका की बेटी को अपना शिकार बना पाता, तब तक वह वहां से भाग निकली. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बच्ची बोली, नहीं उठा 112 नंबर

ईटीवी भारत की टीम ने जब मौके पर जाकर मृतिका की बेटी से बात की तो उसने इस पूरी वारदात की जानकारी दी. आंखों में आंसू लिए फूट-फूटकर रो रही बच्ची काव्यांशी गुप्ता ने कहा कि वह अपने स्कूल का होमवर्क कर रही थी. तभी उसके चाचा गौरव उसकी मां स्नेहलता और उसके भाई तुषार से बंटवारे और वसीहत की बात करने लगे. इतने में ही काव्यांशी ने गोली चलने की आवाज सुनी, तो उसने देखा कि उसके भाई के कान में गोली लगी है. काव्यांशी ने बताया कि जब उसकी मां अपने बेटे को बचाने पहुंची तो चाचा ने धारदार हथियार से मां को मारना शुरू कर दिया. इस सबसे सहमी वह अपनी जान बचाने के लिए अपनी छत से कूदकर दूसरे की छत पर चली गई. काव्यांशी ने कहा कि इस सब के बीच उसने कई बार 112 नंबर पर डायल किया, लेकिन फोन नहीं उठा.

पढ़ें: हरदोई: उधारी को लेकर हुई बहस, दुकानदार ने युवक पर फेंका खौलता तेल

एसपी अनुराग वत्स के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व सीओ सिटी सहित कोतवाली शहर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. परिजनों से बातकर तथ्य जानें. हालांकि, आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने कहा कि मामले की विधिवत जानकारी कर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.