हरदोई: कोतवाली बेनीगंज इलाके के गढ़ी नेवादा गांव है. जहां की रहने वाली 65 वर्षीय जगरानी अपने घर में थी. इसी बीच बरसात की वजह से उनके घर की कच्ची दीवार अचानक गिर गई. जिससे वह मलबे में दब गई.
मलबे में दबकर महिला की मौत-
- कोतवाली बेनीगंज इलाके के गढ़ी नेवादा गांव का है.
- बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से मलबे में एक वृद्ध महिला दब गई.
- घटना से हड़कंप मच गया मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
- किसी तरह मलबा हटाकर वृद्ध महिला को बाहर निकाला गया.
- तब तक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी.
- इस घटना में 2 गायों की भी मौत हुई है.
- ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को दी.
- मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
- मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जानमाल के नुकसान का आकलन करने में जुटी है.
कोतवाली बेनीगंज इलाके में वृद्ध महिला की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौत हुई है साथ ही दो गायों की भी मौत हुई है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
-आलोक, प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक हरदोई
पढ़ें-हरदोई: खराब पड़े स्वास्थ्य केंद्रों का ध्वस्तीकरण कर बनाये जाएंगे नए उपकेंद्र