ETV Bharat / state

हरदोई: एक हफ्ते में सामने आए कोरोना के 16 मामले, रेड जोन में शामिल - hardoi corona positive case today

उत्तर प्रदेश का हरदोई जनपद ग्रीन जोन से रेड जोन में आ गया है. एक हफ्ते के अंदर ही 16 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसके बाद से बेमतलब बाहर घूमने वालों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस भी अब सख्त रवैया अपना रही है.

कोरोना केस
कोरोना के 16 मामले आने के बाद हरदोई रेड जोन में आ गया.
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:06 AM IST

हरदोई: ग्रीन जोन रहा जिला एक हफ्ते में ही रेड जोन में परिवर्तित हो गया. अब यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य से 16 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने जिले में सख्ती और बढ़ा दी है, जिले को बाहरी जनपदों से जोड़ने वाले सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.


एक हफ्ते के अंदर 16 कोरोना संक्रमित
जिले में अचानक एक हफ्ते के अंदर 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. अभी कुछ दिनों पहले जिला ग्रीन जोन में आया था लेकिन अचानक 21 दिनों बाद जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला. एक हफ्ते के बाद लगातार ये सिलसिला इस कदर चला कि जिले में स्पेशल श्रमिक ट्रेनों से आने वाले मरीजों के साथ ही अन्य कुछ ऐसे कामगार जो चोरी छिपे जिले में आये थे वे भी संक्रमित पाए गए. इससे अब जिले में प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है. सभी प्रवासी मजदूर जो ट्रेनों से आ रहे हैं और चोरी छिपे आकर जिले में रहने लगे हैं, ऐसे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है.

दुकान को तय रोस्टर के अनुसार खोलने का निर्देश
वहीं अब जिले के रेड जोन में आ जाने के बाद से जिले में दुकान और लोगों के घर से जरूरी काम के लिए निकलने का समय भी सुबह 8 से 2 बजे वाला नहीं रहा और इसमें परिवर्तन किया जा रहा है. प्रशासन इस समयावधि को और कम करने के विचार में है. वहीं दुकानदारों को दुकानें भी अब तय रोस्टर के अनुसार खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. सोमवार से गुरुवार तक कुछ तो शुक्रवार से रविवार तक कुछ दुकानों को खोला जाएगा. तय रोस्टर से अलग हट कर दुकानें खोलने पर अधिकतम 25 हजार का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

रेड जोन में आने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और भी पुख्ता किए गये हैं, जिससे कि जिले को इस महामारी से सुरक्षित रखा जा सके. साथ ही जिले में लगातार आने वाली श्रमिक ट्रेनों के साथ ही चोरी छिपे आने वाले कामगारों तक का स्वास्थ्य परीक्षण सघनता के साथ कराया जा रहा है.
संजय कुमार सिंह, एडीएम, हरदोई

हरदोई: ग्रीन जोन रहा जिला एक हफ्ते में ही रेड जोन में परिवर्तित हो गया. अब यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य से 16 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने जिले में सख्ती और बढ़ा दी है, जिले को बाहरी जनपदों से जोड़ने वाले सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.


एक हफ्ते के अंदर 16 कोरोना संक्रमित
जिले में अचानक एक हफ्ते के अंदर 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. अभी कुछ दिनों पहले जिला ग्रीन जोन में आया था लेकिन अचानक 21 दिनों बाद जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला. एक हफ्ते के बाद लगातार ये सिलसिला इस कदर चला कि जिले में स्पेशल श्रमिक ट्रेनों से आने वाले मरीजों के साथ ही अन्य कुछ ऐसे कामगार जो चोरी छिपे जिले में आये थे वे भी संक्रमित पाए गए. इससे अब जिले में प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है. सभी प्रवासी मजदूर जो ट्रेनों से आ रहे हैं और चोरी छिपे आकर जिले में रहने लगे हैं, ऐसे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है.

दुकान को तय रोस्टर के अनुसार खोलने का निर्देश
वहीं अब जिले के रेड जोन में आ जाने के बाद से जिले में दुकान और लोगों के घर से जरूरी काम के लिए निकलने का समय भी सुबह 8 से 2 बजे वाला नहीं रहा और इसमें परिवर्तन किया जा रहा है. प्रशासन इस समयावधि को और कम करने के विचार में है. वहीं दुकानदारों को दुकानें भी अब तय रोस्टर के अनुसार खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. सोमवार से गुरुवार तक कुछ तो शुक्रवार से रविवार तक कुछ दुकानों को खोला जाएगा. तय रोस्टर से अलग हट कर दुकानें खोलने पर अधिकतम 25 हजार का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

रेड जोन में आने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और भी पुख्ता किए गये हैं, जिससे कि जिले को इस महामारी से सुरक्षित रखा जा सके. साथ ही जिले में लगातार आने वाली श्रमिक ट्रेनों के साथ ही चोरी छिपे आने वाले कामगारों तक का स्वास्थ्य परीक्षण सघनता के साथ कराया जा रहा है.
संजय कुमार सिंह, एडीएम, हरदोई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.