हरदोई: दुनिया के शक्तिशाली लड़ाकू विमानों में शुमार राफेल विमान फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भर चुका है. खास बात यह है कि पांच राफेल विमान में से एक को हरदोई जिला निवासी विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी फ्रांस से भारत लेकर आ रहे हैं. इससे उनके पैतृक आवास कस्बा संडीला में खुशी का माहौल है और स्थानीय निवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. कस्बे में रहने वाले विंग कमांडर के परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी जिले के संडीला कस्बे के मोहल्ला बरौनी के निवासी हैं. उनके पिता यहां से साल 1975 में जयपुर चले गए थे. विंग कमांडर का जन्म और स्कूल की पढ़ाई वहीं पर पूरी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभिषेक अपने पिता के साथ जब भी यहां आते थे, तो पतंग जरूर उड़ाया करते थे.
लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि वह फ्रांस से राफेल लेकर भारत आ रहे हैं तो मोहल्ले में रहने वाले विंग कमांडर के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. मोहल्ले में रहने वाले विंग कमांडर के ताऊ सरोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह हम सब से लिए बहुत ही खुशी और गर्व की बात है. इससे मोहल्ले के सभी लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
दरअसल भारत ने जब राफेल की डील की थी, तो राफेल उड़ाने के लिए चुनिंदा विंग कमांडरों को प्रशिक्षण दिया गया था. इसमें विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी भी शामिल थे. सोमवार को फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने मेरिग्नेक हवाई अड्डे से विंग कमांडर अभिषेक को राफेल के साथ भारत के लिए रवाना किया है.