ETV Bharat / state

हरदोई: नहर विभाग की लापरवही से गेहूं की फसल डूबकर हुई बर्बाद

यूपी के हरदोई में नहर विभाग की लापरवाही से 300 से अधिक बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. फसल डूबने से किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.

हरदोई समाचारय
गेहूं की फसल डूबकर हुई बर्बाद.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:21 PM IST

हरदोई: जनपद में नहर विभाग की लापरवाही से ओवरफ्लो हो रहा रजवाहा कटने की वजह से 300 बीघे से अधिक भूमि पर खड़े गेहूं और खेतों में कटे पड़े हुए गेहूं की फसल डूबकर बर्बाद हो गई. फसल डूबने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

खेतों में कटा पड़ा गेहूं और खेतों में खड़े गेहूं में पानी घुसने से गेहूं सड़ने की कगार पर है. रजवाहा कटने की सूचना पर लोगों ने नहर विभाग को दी, लेकिन समय रहते नहर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की.

नहर विभाग ने नहीं दिया ध्यान
शाहाबाद तहसील के राभा गांव में निकला रजवाहा कई दिनों से ओवरफ्लो चल रहा था. ग्रामीणों ने नहर विभाग को इस बारे में सूचना भी दी, लेकिन नहर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. इसके रजवाहा ओवर फ्लो होकर कट गया. रजवाहे का पानी अगल-बगल के लगभग 300 बीघे गेहूं के खेतों में पहुंच गया. खेत में गेहूं कटे हुए पड़े थे. खेतों में खड़े गेहूं में पानी घुस गया.

प्रशासन को ग्रामीणों ने दी सूचना
पानी भरने से फसल बर्बाद हो गई. ग्रामीणों ने नहर विभाग को रजवाहा कटने की भी सूचना दी, लेकिन उसके बाद भी नहर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद नहर विभाग की टीम ने रजवाहा की मरम्मत कराई है. वहीं मरम्मत से पहले करीब तीन सौ बीघा से अधिक गेहूं खराब होने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है.

तहसील प्रशासन को जांच के लिए कहा गया
जिला प्रशासन ने तहसील के अधिकारियों को किसानों के हुए नुकसान के रिपोर्ट का आंकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि तहसील शाहाबाद क्षेत्र में रजवाहा कटने से गेहूं की फसल डूब गई है. इस मामले में नहर विभाग के अधिकारियों ने रजवाहे को सही करा दिया है. साथ ही तहसील प्रशासन को जांच के लिए भेजा गया है कि कितनी फसल बर्बाद हुई है. तहसील प्रशासन से जांच रिपोर्ट आने के बाद किसानों को सहायता राशि दिलाई जाएगी.

हरदोई: जनपद में नहर विभाग की लापरवाही से ओवरफ्लो हो रहा रजवाहा कटने की वजह से 300 बीघे से अधिक भूमि पर खड़े गेहूं और खेतों में कटे पड़े हुए गेहूं की फसल डूबकर बर्बाद हो गई. फसल डूबने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

खेतों में कटा पड़ा गेहूं और खेतों में खड़े गेहूं में पानी घुसने से गेहूं सड़ने की कगार पर है. रजवाहा कटने की सूचना पर लोगों ने नहर विभाग को दी, लेकिन समय रहते नहर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की.

नहर विभाग ने नहीं दिया ध्यान
शाहाबाद तहसील के राभा गांव में निकला रजवाहा कई दिनों से ओवरफ्लो चल रहा था. ग्रामीणों ने नहर विभाग को इस बारे में सूचना भी दी, लेकिन नहर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. इसके रजवाहा ओवर फ्लो होकर कट गया. रजवाहे का पानी अगल-बगल के लगभग 300 बीघे गेहूं के खेतों में पहुंच गया. खेत में गेहूं कटे हुए पड़े थे. खेतों में खड़े गेहूं में पानी घुस गया.

प्रशासन को ग्रामीणों ने दी सूचना
पानी भरने से फसल बर्बाद हो गई. ग्रामीणों ने नहर विभाग को रजवाहा कटने की भी सूचना दी, लेकिन उसके बाद भी नहर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद नहर विभाग की टीम ने रजवाहा की मरम्मत कराई है. वहीं मरम्मत से पहले करीब तीन सौ बीघा से अधिक गेहूं खराब होने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है.

तहसील प्रशासन को जांच के लिए कहा गया
जिला प्रशासन ने तहसील के अधिकारियों को किसानों के हुए नुकसान के रिपोर्ट का आंकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि तहसील शाहाबाद क्षेत्र में रजवाहा कटने से गेहूं की फसल डूब गई है. इस मामले में नहर विभाग के अधिकारियों ने रजवाहे को सही करा दिया है. साथ ही तहसील प्रशासन को जांच के लिए भेजा गया है कि कितनी फसल बर्बाद हुई है. तहसील प्रशासन से जांच रिपोर्ट आने के बाद किसानों को सहायता राशि दिलाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.