हरदोई: जिलामुख्यालय से महज एक से डेढ़ किलोमीटर दूर वार्ड नंबर 8 और 13 में विगत कई वर्षों से जल भराव की समस्या व्याप्त है. ऐसा लगता है कि ये कोई रिहायशी इलाके नहीं बल्कि एक बड़ी नदी या झील हों. इलाकाई लोग इस जल भराव के कारण होने वाली तमाम समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक आज भी अस्वच्छ वातावरण और जल भराव की स्थिति बरकरार है. जिला मुख्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर मौजूद राम नगरिया और लक्ष्मीपुरवा वार्ड हैं, जहां कई बीघों तक खाली पड़ी जमीन में विगत 8 से 10 वर्षों से पानी भरा हुआ है. इतना ही नहीं करीब 50 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में गलियों तक में कीचड़ और गंदगी का अंबार देखने को मिला. वहीं खाली पड़े प्लॉटों में भी भरा पानी अब इतना बदबूदार हो चुका है कि लोगों का इन वार्डों से निकलना और घरों में बैठना तक दूभर है.
वार्डों के किनारे से लेकर बीच तक कई बीघों में दूषित जल भरा हुआ है. हालात ये है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण अब ये दूषित जल लोगों के घरों के अंदर तक जाने लगा है, जिससे लोग तमाम तरह की संक्रमित बीमारियों की चपेट में भी आने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना वायरस से बचाव के लिए यूपी सरकार द्वारा किए गये इंतजाम से इलाहाबाद हाईकोर्ट असंतुष्ट
जिले के तमाम वार्डों का निरीक्षण कराया गया था अगर इन वार्डों को 14 वें वित्त आयोग में शामिल नहीं किया गया है तो इन समस्या से ग्रसित वार्डों को भी जल्द ही सूची में शामिल कर समस्या का समाधान कराया जाएगा.
-रविशंकर शुक्ला,अधिशासी अभियंता, नगर पालिका, हरदोई