हरदोईः जिले में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में वॉलीबॉल कोर्ट बनाया जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर राजकीय इंटर कॉलेज में मॉडल के तौर पर वालीबॉल कोर्ट को विकसित किया जा रहा है. जल्द ही वॉलीबॉल कोर्ट यहां बनकर तैयार होगा और इसी मॉडल पर आधारित जनपद के सभी विद्यालयों में वॉलीबॉल कोर्ट विकसित किए जाएंगे. इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी विद्यालयों को निर्देश भी जारी किए गए हैं.
जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 620 विद्यालयों में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. जनपद के किसी भी विद्यालय में वालीबाल कोर्ट नहीं है, लिहाजा जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक वॉलीबॉल कोर्ट विकसित कराने का निर्णय लिया है. जिसके तहत तेजी से वालीबॉल कोर्ट विकसित करने का कार्य कराया जा रहा है. यह वॉलीबॉल कोर्ट जनपद के सभी विद्यालयों के लिए एक मॉडल के रूप में तैयार कराया जा रहा है.
मॉडल के रूप में इसे विकसित कर सभी विद्यालयों में इसी तरह के वॉलीबाल कोर्ट बनाए जाएंगे, जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को निर्देश भी जारी किए हैं. जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में वॉलीबॉल कोर्ट विकसित होने से जहां खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा साथ ही छात्र-छात्राओं का मानसिक विकास भी होगा.
इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक वी के दुबे ने बताया कि जनपद में 620 विद्यालयों में वॉलीबॉल कोर्ट बनाया जाएगा. राजकीय इंटर कॉलेज में मॉडल के रूप में एक वॉलीबॉल कोर्ट विकसित किया जा रहा है. इसी तर्ज पर सभी विद्यालयों में वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जाएंगे. इससे विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होने के साथ उनका मनोरंजन भी होगा.