हरदोई: जिले में एक पुलिस वाले और एक मोर की दोस्ती का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अरवल के थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया और मोर की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने पुलिस महकमे की तश्वीर को ही बदल दिया है.
एक थानाध्यक्ष के दिल में राष्ट्रीय पक्षी मोर के प्रति भावनात्मक लगाव चर्चा का विषय बना हुआ है. हर जुबान से थानाध्यक्ष की तारीफ के स्वर निकलते सुनाई पड़ रहे हैं. थानाध्यक्ष की मोर से दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जितना थानाध्यक्ष मोर को चाहते हैं, उतना ही मोर भी उनको प्यार करता है. जब तक ये मोर थानाध्यक्ष को देख नहीं लेता और उनकी हथेली पर रखे चावल या नमकीन या अन्य कोई चीज को खा नहीं लेता है, तब तक थाने के आस पास ही मंडराता रहता है. मोर थाने में थानाध्यक्ष को न देखकर थाने की दीवार पर बैठकर आवाज लगाकर उनको बुलाता रहता है. थानाध्यक्ष जैसे ही मोर को आवाज देते हैं वो तुरंत दौड़ा चला आता है और उनके पास आकर खड़ा हो जाता है. थानाध्यक्ष भी जब तक मोर को कुछ खिला नहीं लेते हैं, उनको भी चैन नहीं आता है.
वीडियो में देखिए थानाध्यक्ष जमीन पर बैठकर मोर को बुलाकर अपनी हथेली पर रखी नमकीन उसको खिला रहे हैं और मोर निर्भीक और बेखौफ होकर नमकीन खा रहा है. मोर उनसे दूर जाता है. थानाध्यक्ष उसको आवाज देते हैं तो वह फिर वापस उनके पास आ जाता है. मोर और थानाध्यक्ष की दोस्ती का ये सिलसिला ज्यादा पुराना नहीं है. क्योंकि, अभी हाल ही में थोड़े दिन पहले ही थानाध्यक्ष कनौजिया अरवल थाने के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि श्यामू कनौजिया हाल ही में अरवल थानाध्यक्ष बने हैं. यह कई चौकी समेत थानों में पोस्ट रह चुके हैं. अब इनका मोर से दोस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि प्रतिदिन यह मोर थाने आता है और थानाध्यक्ष के हाथ से नमकीन खाता है.
यह भी पढ़ें: इस तरह होते हैं अफसरों के ट्रांसफर व पोस्टिंग, कभी रुटीन तो कभी शिकायत पर गिरती है गाज